रोडवेज की दो बसों के बीच टक्कर में तीस यात्री घायल Dehradun News

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों की मोहंड में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में तीस यात्री घायल हो गए।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 08:54 AM (IST)
रोडवेज की दो बसों के बीच टक्कर में तीस यात्री घायल Dehradun News
रोडवेज की दो बसों के बीच टक्कर में तीस यात्री घायल Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों की मोहंड में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में तीस यात्री घायल हो गए, जिसमें से दो को दून अस्पताल लाया गया। बाकी घायलों को बिहारी गढ़ पुलिस सहारनपुर ले गई। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे छुटमलपुर डिपो के एआरएम प्रेम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह दून से सहारनपुर जा रही बस के चालक और यात्रियों के बीच बातचीत होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।  

 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की छुटमलपुर डिपो की बस (उप्र 11 एटी 0113) दून से सहारनपुर के लिए निकली। इस बस में परिचालक अमित कुमार थे और बस जौनी चला रहे थे। जैसे ही बस मां डाटकाली  मंदिर से आगे मोहंड के पास पहुंची, तभी सामने से दून आ रही छुटमलपुर डिपो की बस (उप्र 11 टी 9994) से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

इस बस में चालक बन सिंह और परिचालक अमित कुमार थे। टक्कर लगने से दून से उप्र जा रही बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे नीचे खाई में पलट गई। हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गया। वहीं दूसरी बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों बसों के तीस यात्री घायल हो गए। 

सूचना पर देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे, क्लेमेनटाउन थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और बिहारी गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी मनोज और सुरेश को क्लेमेनटाउन पुलिस ने दून अस्पताल पहुंचाया। बस चालक बन सिंह निवासी सहारनपुर और परिचालक नरेंद्र सिंह निवासी सहारनपुर को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर की चपेट में आने से आठ यात्रियों की मौत, दो लापता

वहीं बाकी घायलों को बिहारी गढ़ पुलिस सहारनपुर ले गई। वहीं दुर्घटना के दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस टीम ने किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाकर किनारे किया। उसके बाद यातायात सुचारु हो पाया। छुटमलपुर डिपो के एआरएम प्रेम सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने और तकनीकी जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

chat bot
आपका साथी