एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, अबतक आ चुके हैं 46 केस

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय एक मरीज की बुधवार देर रात मृत्यु हो गई। अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:51 PM (IST)
एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, अबतक आ चुके हैं 46 केस
एम्‍स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर  माईकोसिस) के अब तक कुल 46 केस आ चुके हैं। अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय एक मरीज की बुधवार देर रात मृत्यु हो गई। एम्स में ब्लैक फंगस से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को यहां चार नए मरीज भर्ती किए गए। अब यहां आने वाले मरीजों की संख्या 46 हो गई है। ब्लैक फंगस उपचार टीम के मुखिया इएनटी सर्जन डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि एम्स में भर्ती अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय एक बुजुर्ग की बुधवार की देर रात मौत हो गई। इससे पूर्व एक महिला और एक युवक की भी मौत हो चुकी है। यहां ब्लैक फंगस से मरने वाले मरीजों की संख्या तीन हो गई है। एक 81 वर्षीय ऋषिकेश निवासी वृद्धा को स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वर्तमान में यहां 42 ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। 21 मरीजों की अभी सर्जरी होनी बाकी है।

यह भी पढ़ें- मंथन कीजिए, उत्‍तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर कैसे हो काबू

कपिल शर्मा शो के निदेशक के पिता का निधन

देहरादून : हास्य कार्यक्रम कपिल शर्मा शो के निदेशक भारत कुकरेती के पिता प्रमोद कुकरेती का गुरुवार को देहरादून में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कोरोना से जंग जीतकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। 

भारत कुकरेती ने बताया कि अचानक स्वास्थ्य बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। रायपुर स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रमोद कुकरेती सर्वे ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी थे। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Black Fungus Cases: एम्स में ब्लैक फंगस के कुल 42 मामले, अब तक दो की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी