इस बकरे में ऐसा क्‍या है खास, इसकी कीमत है ढाई करोड़ रुपये; पढ़ि‍ए पूरी खबर

बकरीद को लेकर बकरों की खरीद के लिए बाजार सजने लगा है। देहरादून में एक बकरा सुर्खियों में है। उसकी कीमत उसके मालिक ने ढाई करोड़ रुपये लगाई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 09:13 PM (IST)
इस बकरे में ऐसा क्‍या है खास, इसकी कीमत है ढाई करोड़ रुपये; पढ़ि‍ए पूरी खबर
इस बकरे में ऐसा क्‍या है खास, इसकी कीमत है ढाई करोड़ रुपये; पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। 12 अगस्त को बकरीद है, बकरों की खरीद के लिए बाजार सजने लगा है। देहरादून में पाकिस्तान, तुर्की व सऊदी अरब के दुम्मा नस्ल के बकरों के दाम से सातवें आसमान पर हैं, लेकिन, इस बीच एक बकरा सुर्खियों में बना है, जिसकी कीमत उसके मालिक ने ढाई करोड़ रुपये लगाई है।

पिछले साल 65 लाख तक लगी बोली

देहरादून के आइएसबीटी से कुछ दूरी पर स्थित आजादनगर में आमिर हसन के घर उसके बकरे को देखने के लिए इन दिनों भारी भीड़ जुट रही है। इसकी वजह बकरे की कीमत है, आमिर हसन ने इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये लगाई है। आमिर ने बताया कि बकरे की त्वचा पर कुदरती तौर पर ऊर्दू में अल्लाह लिखा है, बकरे की उम्र करीब ढाई साल है, जिसे आमिर ने खुद पाला है। बकरे का नाम सोनू है। आमिर का कहना है कि पिछले वर्ष बकरीद के मौके पर सोनू की बोली 65 लाख रुपये तक लग गई थी, लेकिन वह इससे ज्यादा कीमत चाहते थे, इसलिए बेचा नहीं।

मुंबई तक से बकरे के लिए क्वेरी कॉल

आमिर का कहना है कि बकरे पर कुदरती तौर पर अल्लाह लिखा है, इसलिए इसकी कीमत वाजिब है। इसे लेने के लिए बिजनौर तक से उसके पास फोन आ रहे हैं। व्हाट्सएप पर मुंबई फोटो भेजी गई तो वहां से लगातार क्वेरी आ रही हैं। आजादनगर मंडी के संचालक मोहम्मद हाफिज के अनुसार ईद से दो माह पहले बकरों की नीलामी के लिए मंडी सजने लगती है, जिसमें पाक, सऊदी अरब व तुर्की नस्ल के बकरों की कीमत बेहतर मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गरीब की थाली से तुअर और अरहर की दाल छिटकी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाघों के कुनबे में इजाफे के बीच बढ़ी चुनौतियां, पढ़िए पूरी खबर

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी