स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री को भेजेंगा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन

स्वदेशी जागरण मंच ने आइडीपीएल बचाओ अभियान के तहत करीब डेढ़ हजार नागरिकों से हस्ताक्षर कराए। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। आइडीपीएल में स्वदेशी जागरण मंच ऋषिकेश नगर संयोजक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में आइडीपीएल बचाओ हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 02:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 02:49 PM (IST)
स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री को भेजेंगा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: स्वदेशी जागरण मंच ने आइडीपीएल बचाओ अभियान के तहत करीब डेढ़ हजार नागरिकों से हस्ताक्षर कराए। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।  आइडीपीएल में स्वदेशी जागरण मंच ऋषिकेश नगर संयोजक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में आइडीपीएल  बचाओ हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। जिसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन के माध्यम से आइडीपीएल संस्थान, वीरभद्र ऋषिकेश आवासीय परिसर व आवासीय परिसर के बाजार के संरक्षण की मांग की जाएगी। जिससे आत्मनिर्भर भारत लोकल फॉर वोकल व प्रधानमंत्री आवास योजना को और आगे बढ़ाया जा सके।

हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के अंतिम दिन आइडीपीएल में लवली स्टोर बाजार तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह शामिल हुए। प्रांत संयोजक को नगर संयोजक सुनील कुमार शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश, जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख अनिल फरस्वाण, ग्रामीण संयोजक सौरभ मिश्रा ने अभियान से जुड़ी जानकारी दी। स्वदेशी जागरण मंच के हस्ताक्षर अभियान में यशपाल गंगावत, सौरव मिश्रा, अभिषेक राठौर, अजय सुयाल, सूरज थपलियाल, सोनू पंवार, संदीप कुमार व तरुण कुमार शामिल रहे।

आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन 

टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक में सड़कों की खराब हालत पर आम आदमी पार्टी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकत्र्ताओं ने शीघ्र सड़कों की मरम्मत न होने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। 

यह भी पढ़ें: स्वीकृत सड़कों पर काम शुरू न होने से ग्रामीणों में रोष, पढ़िए पूरी खबर

रविवार को निर्मल ब्लॉक में आप कार्यकत्र्ताओं ने जन प्रतिनिधियों व कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप नेता आशुतोष जुगलान ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए क्षेत्र में सड़कों को खोदा गया था। मगर, सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद भी अभी तक सड़कों की हालत को नहीं सुधारा गया है। जिससे यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि विस्थापितों की अनदेखी कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस मौके पर विजय पंवार, सीपी थपलियाल, मनोज नौटियाल, रमेश धस्माना, मनोज रतूड़ी, गिरवर कुडिय़ाल, हरेंद्र राणा, राजेंद्र पंवार, गुड्डू गुसाईं, सुरेंद्र जोशी, सुरेंद्र थपलियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लच्छीवाला-भानियावाला बाईपास मार्ग पर वनवे ट्रैफिक शुरू, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी