अवैध खनन में नहीं लग रही रोक

डोईवाला : डोईवाला तहसील क्षेत्र की नदियों से हो रहे अवैध खनन पर रोक नहीं लग रही है। जिम्मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 07:40 PM (IST)
अवैध खनन में नहीं लग रही रोक
अवैध खनन में नहीं लग रही रोक

डोईवाला : डोईवाला तहसील क्षेत्र की नदियों से हो रहे अवैध खनन पर रोक नहीं लग रही है। जिम्मेदार भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने में लगे हैं जिससे खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। राज्य के राजस्व को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लग रहा है।

डोईवाला क्षेत्र के मारखमग्रान्ट, मांजरीग्रान्ट, जीवनवाला, फतेहपुर, शेरगढ़, कुडकावाला, बुल्लावाला, दुधली, सिमलासग्रांट, झब्बरावाला, खत्ता, खैरी, केशवपुरी बस्ती आदि क्षेत्रो की सौंग, सुसवा, जाखन नदी में अवैध खनन जारी है। जिम्मेदार इस पर लगाम लगाने के दावे करते हैं मगर हकीकत इससे इतर है। अवैध खनन कर खनन माफिया चांदी काट रहे हैं। अवैध खनन मामले में कोतवाल ओमवीर ¨सह रावत ने बताया कि जब भी अवैध खनन की शिकायत मिलती है पुलिस छापेमारी कर खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। खनन निरीक्षक कुबेर सलाल ने बताया कि सोमवार को अवैध खनन की शिकायत पर मारखमग्रांट व दूधली क्षेत्र में छापे मारे लेकिन छापे की भनक लगते ही खनन माफिया वाहन लेकर नदी से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि नदियों में यह छापामारी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी