हाईवे पर पाला जमने से रपट कर पुस्ते में फंसी यूटिलिटी

त्यूणी जौनसार-बावर के त्यूणी-पुरोला हाईवे पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पाला जमने से वाहन दुर्घटना के शिकार हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:59 PM (IST)
हाईवे पर पाला जमने से रपट कर पुस्ते में फंसी यूटिलिटी
हाईवे पर पाला जमने से रपट कर पुस्ते में फंसी यूटिलिटी

संवाद सूत्र, त्यूणी: जौनसार-बावर के त्यूणी-पुरोला हाईवे पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पाला जमने से कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए। बताया जा रहा है यहां पाले की वजह से यूटिलिटी रपट गई, जो सड़क से बाहर पुस्ते के बीच जाकर फंसी। हादसे में वाहन सवार व्यक्ति और चालक की जान बाल-बाल बची। हनोल-चातरा के प्रधान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नमी वाले स्थान पर सड़क के बीच चूना और मिट्टी डालने की मांग की है।

देहरादून-उत्तरकाशी जनपद के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले वाले पुरोला-त्यूणी हाईवे पर हनोल के पास सड़क हादसे में वाहन सवार व्यक्तियों की जान किसी तरह बच पाई। मोरी से त्यूणी की ओर जा रही यूटिलिटी हनोल के पास पाले के ऊपर रपट गई, जिसकी वजह से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन का आधा हिस्सा सड़क से बाहर हो गया। पाले में यूटिलिटी के रपटने से सड़क के पुश्ते के बीच फंस गया। ग्रामीणों की मदद से यूटिलिटी में सवार चालक और अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में वाहन सवार व्यक्तियों की जान बाल-बाल बची। ग्रामीणों ने कहा कि त्यूणी-पुरोला हाईवे पर हनोल के पास सोमवार को सामान लेकर बंगाण के आराकोट की ओर जा रहा लोडर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यहां दो दिन में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए। गनीमत ये रही हादसे में किसी की जान नहीं गई। हनोल-चातरा के प्रधान एवं चकराता ब्लाक प्रधान संगठन के महासचिव हरीश राजगुरु, उपप्रधान जयकिशन, पूर्व वार्ड सदस्य रोशनलाल, मोहनलाल आदि ने कहा कि हनोल से खूनीगाड़ के बीच हाईवे पर कई जगह नमी होने से रात में सड़क पर पाला जम जाता है। वाहनों के फिसलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। यदि समय रहते सुरक्षात्मक उपाय नहीं हुए तो किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्थायी खंड चकराता एसएस नेगी ने कहा कि, त्यूणी-पुरोला हाईवे पर पाला प्रभावित हिस्से में चूना डालने के साथ पत्थरीली मिट्टी बिछाने का कार्य बुधवार से शुरू करने के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी