हफ्तेभर में शुरू होगा श्रीनगर बस अड्डे का निर्माण कार्य

अब जबकि चारधाम यात्रा सिर पर है तो सरकार श्रीनगर (गढ़वाल) में प्रस्तावित नए बस अड्डे को लेकर सक्रिय हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 08:33 PM (IST)
हफ्तेभर में शुरू होगा श्रीनगर बस अड्डे का निर्माण कार्य
हफ्तेभर में शुरू होगा श्रीनगर बस अड्डे का निर्माण कार्य

राज्य ब्यूरो, देहरादून: अब जबकि चारधाम यात्रा सिर पर है तो सरकार श्रीनगर (गढ़वाल) में प्रस्तावित नए बस अड्डे को लेकर सक्रिय हुई है। उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में हुई बैठक में इस संबंध में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हफ्तेभर के भीतर श्रीनगर बस अड्डे और वर्कशॉप निर्माण के मसले का निस्तारण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।

डॉ.रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर में प्रस्तावित बस अड्डा काफी महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने परिवहन निगम, शहरी विकास व आवास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे और वर्कशॉप के निर्माण में आ रही दिक्कतों को स्थलीय निरीक्षण कर दूर कराएं। हफ्तेभर में यह कार्रवाई पूर्ण कराई जाए, ताकि निर्माण कार्य शुरू सके और इसका लाभ स्थानीय जनता के साथ ही यात्रियों को मिल सके।

इस मौके पर सचिव आवास नितेश झा ने बताया कि विभाग के पास पार्किंग के लिए 15 करोड़ की राशि उपलब्ध है, जिससे श्रीनगर में बस अड्डे व पार्किंग का निर्माण शुरू किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को नई डीपीआर जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

सचिव परिवहन एवं शहरी विकास शैलेश बगोली ने बताया कि जिन-जिन स्थानों पर परिवहन निगम के पास भूमि उपलब्ध है, वहां बस अड्डे के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग की योजना है। इसके लिए धनराशि शहरी विकास और आवास विभाग मिलकर उपलब्ध कराएंगे।

chat bot
आपका साथी