नेशनल गेम्स को जल्द शुरू होगा शूटिंग रेंज का निर्माण

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 09:42 PM (IST)
नेशनल गेम्स को जल्द शुरू होगा शूटिंग रेंज का निर्माण
नेशनल गेम्स को जल्द शुरू होगा शूटिंग रेंज का निर्माण

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में 2018 में होने वाले 38वें नेशनल गेम्स के तहत होने वाले निशानेबाजी के मुकाबले देहरादून में बनने वाली शूटिंग रेंज में ही होंगे। विभागीय अधिकारियों की माने तो भारतीय ओलंपिक संघ से हुई वार्ता के बाद इसके डिजाइन को जल्द अप्रूवल मिल जाएगा। अगर डिजाइन में कुछ बदलाव भी करने पड़े तो किए जाएंगे।

प्रदेश सरकार और खेल विभाग नेशनल गेम्स की तैयारियों में जुटा हुआ है। खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है। गेम्स में होने वाली निशानेबाजी स्पर्धा के लिए महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। छह जून को खेलमंत्री अरविंद पांडे ने इसका शिलान्यास भी किया। लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से इस शूटिंग का निर्माण पेयजल निर्माण निगम के जिम्मे है। इसका डिजाइन कोलाज ग्रुप ने तैयार किया है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए नौ माह का समय दिया गया है। हालांकि, पूर्व खेल मंत्री और उत्तराखंड राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह ने कुछ आपत्ति जताने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं को सका। निर्माण में कमी न रह जाए इसके लिए विभाग ने रेंज का डिजाइन अप्रूवल के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को भेजा है।

संयुक्त निदेशक प्रशांत आर्य के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों के मुताबिक ही शूटिंग रेंज का निर्माण होना है। जहां रेंज का शिलान्यास किया गया है, वहीं इसका निर्माण होगा। भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारियों से भी बात हुई। जो डिजाइन भेजा गया है उसका अप्रूवल जल्द मिलने की उम्मीद है। अगर डिजाइन में थोड़ा बहुत फेरबदल करने को कहा जाता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी