दस साल के टेनिस खिलाड़ी ने किया कमाल, गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

देहरादून के 10 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी शौर्य ने टेनिस रैकेट के सबसे अधिक हिट लगाकर गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपने नाम दोहरा रिकॉर्ड दर्ज कराया है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:32 PM (IST)
दस साल के टेनिस खिलाड़ी ने किया कमाल, गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
दस साल के टेनिस खिलाड़ी ने किया कमाल, गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

देहरादून, जेएनएन। देहरादून के 10 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी शौर्य ने टेनिस रैकेट के सबसे अधिक हिट लगाकर गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपने नाम दोहरा रिकॉर्ड दर्ज कराया है।

उन्होंने यह कारनामा इंदिरा नगर स्थित मॉडर्न हाउस प्री स्कूल के टेनिस कोर्ट में किया। टेनिस रैकेट में अभी तक 30 सैकेंड में सबसे अधिक 90 हिट लगाने का रिकॉर्ड तमिलनाडु के अश्विन श्रीधर के नाम था। वहीं, एक मिनट में सबसे अधिक हिट 150 का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिलिप कैंटवेल के नाम था। 

मास्टर शौर्य ने 30 सेकेंड में 114 हिट व एक मिनट में 216 हिट लगाकर सबसे अधिक हिट लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने यह सफलता आइएफएस डॉ. सरिता, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील वाल्सन की मौजूदगी में अर्जित की। इस दौरान उनके कोच अमित कुमार व शिखा बिष्ट मौजूद रहे। शौर्य के पिता डॉ. विशाल आनंद सिंह व माता डॉ. मीना सिंह ने शौर्य की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

राजा राममोहन राय बना ओवरऑल विजेता

डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में राजा राममोहन राय ऐकेडमी ने ओवरऑल ट्रॉफी कब्जाई। राजा राममोहन राय ऐकेडमी में इनलाइन स्पर्धा के बालक अंडर-12 वर्ग में लक्ष्य सजवाण, अंडर-14 वर्ग में राजा राममोहन राय एकेडमी के अक्षय थापा और अंडर-16 वर्ग में सोशल बलूनी स्कूल के शिवम भट्ट ने स्वर्ण पदक जीता।

एडजस्टेबल स्पर्धा के अंडर-6 आयु वर्ग में प्रणव धीमान व तुलरा, अंडर-8 में दीक्षित अग्रवाल व कियांशी बंसल, अंडर-10 में आदित्य रावत व कीर्ति बंगवाल, अंडर-12 वर्ग में आदर्श व स्तुति कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 

इसके अलावा बालक अंडर-14 वर्ग में वैभव सिंह व अंडर-16 वर्ग में प्रेम सिंह ने बाजी मारी। रोलबॉल के जूनियर वर्ग में राजा राममोहन राय ऐकेडमी ने दोहरा खिताब जीता। रोलर हॉकी के जूनियर वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल व सीनियर वर्ग में राजा राममोहन राय ऐकेडमी विजेता बना। समापन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार ने पुरस्कार वितरित किए।

यह भी पढ़ें: एमडीडीए और एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल ने जीते अपने मुकाबले

यह भी पढ़ें: दून में टी-20 का मचेगा धमाल, उद्घाटन में आएंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर

यह भी पढ़ें: क्रिकेट टूर्नामेंट: रॉव क्रिकेट एकेडमी की छह विकेट से जीत

chat bot
आपका साथी