देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

जनपद स्तरीय प्रारंभिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता देहरादून में सर्वाधिक अंक लेकर सहसपुर ब्लॉक ने ओवरऑल ट्राफी कब्जायी।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Fri, 14 Oct 2016 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2016 03:45 AM (IST)
देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

देहरादून, [जेएनएन]: जनपद स्तरीय प्रारंभिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता देहरादून में सर्वाधिक अंक लेकर सहसपुर ब्लॉक ने ओवरऑल ट्राफी कब्जायी। 600 मी. दौड़ में सहसपुर के भारत व शांति ने प्रथम स्थान हासिल किया।
गढ़ी कैंट स्थित गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज में चली प्रतियोगिता में अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुई। योगा के बालक वर्ग में डोईवाला व बालिका वर्ग में सहसपुर ने बाजी मारी। चार गुणा 100 मी. रिले में सहसपुर ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान कब्जाया।

पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश
क्रिकेट में सहसपुर, फुटबॉल के बालक वर्ग में सहसपुर व बालिका वर्ग में डोईवाला अव्वल रहा। वहीं, कुश्ती के बालक 30 किग्रा वर्ग में सहसपुर के दिगंबर, 34 किग्रा में डोईवाला के नितेश, 36 किग्रा में विकास, 42 किग्रा में सहसपुर के साहित, 48 किग्रा में विकासनगर के जफर, 50 किग्रा में रायपुर के सूरज और 53 किग्रा वर्ग में विकासनगर के उदित ने बाजी मारी।
जूनियर वर्ग में सहसपुर की शांति व प्राथमिक वर्ग में अनुराधा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप कब्जायी। सहसपुर ने सर्वाधिक 205 अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। रायपुर दूसरे व डोईवाला तृतीय स्थान पर रहा।
समापन पर मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख रायपुर अश्वनी बहुगुणा ने पुरस्कार वितरित किए।

पढ़ें-लड़की कहकर गांववालों ने उड़ाया था मजाक, आज है भारतीय हॉकी टीम की कप्तान

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल सती, जिला शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी पंकज शर्मा, वीरेंद्र कृषाली, अनंत सोलंकी, अश्वनी कुमार भट्ट, प्रमोद रावत, चंद्रप्रकाश पाल, नीलम बिष्ट, वीर बसंत डंडरियाल, पुष्पा रावत, उषा रावत, मनीषा ममगाईं, रागिनी खन्ना, बीना गुलेरिया, कमला थपलियाल आदि मौजूद थे।

पढ़ें-चंद्रबनी इलेवन और अजबपुर यंगस्टार की संघर्षपूर्ण जीत

chat bot
आपका साथी