खेल महाकुंभ : 100 मीटर दौड़ में सचिन व हिमादी रहे अव्वल

खेल महाकुंभ 2020-21 की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा में बालक वर्ग में सचिन कुमार व बालिका वर्ग में हिमादी ने प्रथम स्थान हासिल किया। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 07:11 PM (IST)
खेल महाकुंभ : 100 मीटर दौड़ में सचिन व हिमादी रहे अव्वल
100 मीटर स्पर्धा में बालक वर्ग में सचिन कुमार व बालिका वर्ग में हिमादी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। खेल महाकुंभ 2020-21 की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा में बालक वर्ग में सचिन कुमार व बालिका वर्ग में हिमादी ने प्रथम स्थान हासिल किया। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। खेल महाकुंभ 2020-21 में इस वर्ष सिर्फ एथलेटिक्स की 100, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़ आयोजित की गई।

बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सचिन कुमार प्रथम, करण सिंह दूसरे और सागर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हिमादी प्रथम, साक्षी दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अर्जुन कुमार प्रथम, अंशुल सैनी दूसरे और आयुष राणा तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में माधवी प्रथम, सोनम दूसरे व आशिका तीसरे स्थान पर रही। 

बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सिद्धार्थ प्रथम, समीर दूसरे और निकेश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में माधवी प्रथम, किरन चौहान दूसरे और किरन तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सिद्धार्थ प्रथम, अनिल दूसरे और बिट्टू तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अमीषा प्रथम, स्वाति दूसरे और किरन चौहान तीसरे स्थान पर रहे। समापन पर मुख्य अतिथि राजपुर विधायक उमेश कुमार काऊ ने सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

निर्णायक की भूमिका में रविंद्र रावत, मोईन अली, प्रमोद पांडे, जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती समेत अन्य मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी