रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने छायादार और औषधि पादपों का किया रोपण

रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने हरियाली अभियान के तहत तहसील और पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय परिसर में छायादार और औषधि पादपों का रोपण किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 03:34 PM (IST)
रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने छायादार और औषधि पादपों का किया रोपण
रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने छायादार और औषधि पादपों का किया रोपण

ऋषिकेश, जेएनएन। रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने हरियाली अभियान के तहत तहसील और पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय परिसर में छायादार और औषधि पादपों का रोपण किया।

बुधवार को तहसील परिसर में रोटरी क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष हितेंद्र पवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने क्लब सदस्यों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सिर्फ पौधा लगाकर हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है। भले ही हम कम संख्या में पौधे लगाए मगर उनके परिपक्व होने तक उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है।

पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया। यहां पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह धोनी ने पौधे लगाएं। क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि जहां भी पौधे लगाए गए हैं उनके संरक्षण के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की गई है। संस्था की एक टीम समय-समय पर इन सभी पौधों की निगरानी करने के लिए भेजी जाएगी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल, क्लब के सचिव संजय सकलानी, संजय पंवार, शिवम गर्ग, दीपक गोस्वामी, राजीव गांवड़ी आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: युवाओं को नहीं पौधारोपण के महत्व का भान, बुजुर्ग संभाले हुए हैं कमान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हरियाली के लिहाज से कुछ सुकून, तो चिंताएं भी बढ़ीं; जानिए

chat bot
आपका साथी