ऋषिकेश : रोमांच महसूस करने के लिए देश-दुनिया से पहुंच रहे पर्यटक, आठ माह में तीन लाख ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ

प्रत्येक वर्ष राफ्टिंग की गतिविधि के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद 2021-22 के राफ्टिंग सत्र सितंबर माह में आरंभ हुआ। मार्च के बाद राफ्टिंग के प्रति पर्यटकों का रुझान इस कदर बढ़ा कि सभी रिकार्ड टूट गए।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 09:14 AM (IST)
ऋषिकेश : रोमांच महसूस करने के लिए देश-दुनिया से पहुंच रहे पर्यटक, आठ माह में तीन लाख ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ
आठ माह में तीन लाख पर्यटकों ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ

दुर्गा नौटियाल, ऋषिकेश : गंगा में रिवर राफ्टिंग का रोमांच महसूस करने के लिए देश व दुनिया भर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। प्रत्येक वर्ष राफ्टिंग की गतिविधि के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते राफ्टिंग की गतिविधि बाधित रही। जिससे इन दोनों सत्रों में पर्यटन व्यवसायी पर्यटकों के लिए तरसते रहे।

जबकि इस बार कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद 2021-22 के राफ्टिंग सत्र सितंबर माह में आरंभ हुआ। हालांकि दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में ठंड बढऩे के कारण पर्यटकों ने राफ्टिंग के प्रति ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। मगर, मार्च के बाद राफ्टिंग के प्रति पर्यटकों का रुझान इस कदर बढ़ा कि पिछले वर्षों के सभी रिकार्ड टूट गए।

इस सत्र में सितंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक कुल 2.99 लाख पर्यटक राफ्टिंग गतिविधि का लुत्फ उठा चुके हैं। इस वर्ष अभी राफ्टिंग के लिए एक माह का समय शेष है, जिससे इन आंकड़ों का अभी पांच लाख से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। 2019-20 सत्र में मार्च में जनता कफ्र्यू के साथ शुरू हुए लाकडाउन के बाद पूरे सत्र राङ्क्षफ्टग की गतिविधि बंद रही।

इस सत्र में सितंबर से मार्च तक महज डेढ़ लाख पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। जबकि 2021-22 का सत्र बंद रहा। इससे पूर्व सत्र 2019-20 में सितंबर 2019 से जून 2020 तक कुल तीन लाख पर्यटक राफ्टिंग के यहां पहुंचे थे। इस सत्र में अभी जून माह तक राङ्क्षफ्टग का सत्र है। जबकि इन आंकड़ों में मई माह के आंकड़े भी शामिल नहीं किए गए हैं। ऐसे में इस पूरे सत्र में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों का आंकड़ा पांच लाख के भी पार पहुंचने की उम्मीद है।

शिवपुरी से सबसे अधिक पर्यटकों ने की राफ्टिंग

गंगा में रिवर राफ्टिंग के लिए यूं तो कौडिय़ाला से मुनिकीरेती तक का जोन इको टूरिज्म जोन बनाया गया है। मगर, अधिकांशतया राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से मुनिकीरेती तक का जोन ही अधिक सुरक्षित माना जाता है। शिवपुरी से मुनिकीरेती तक राफ्टिंग के तीन प्रमुख प्वाइंट हैं, जिनमें शिवपुरी, क्लब हाउस (फूलचट्टी) व ब्रह्मपुरी शामिल हैं।

शिवपुरी से मुनिकीरेती तक की दूरी 16 किमी, क्लब हाउस से 12 किमी व ब्रह्मपुरी से नौ किमी है। इस राफ्टिंग सत्र के आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर से अप्रैल तक सर्वाधिक एक लाख 82 हजार 791 पर्यटकों ने शिवपुरी से, 95 हजार 778 पर्यटकों ने क्लब हाउस से तथा, 20 हजार 508 पर्यटकों ने ब्रह्मपुरी से राफ्टिंग की।

माह- शिवपुरी प्वाइंट- ब्रह्मपुरी प्वाइंट- क्लब हाउस प्वाइंट

सितंबर 2021- 979- 9916- 622

अक्टूबर 2021- 8771- 20622- 3206

नवंबर 2021- 17054- 17414- 2885

दिसंबर 2021- 19974- 7146- 1745

जनवरी 2022- 9070- 2717- 922

फरवरी 2022- 12412- 3229- 1001

मार्च 2022- 54520- 16960- 4068

अप्रैल 2022- 60001- 17774- 6059

------------------------------------------------

कुल संख्या- 182791- 95778- 20508

------------------------------------------------

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सत्रों में राफ्टिंग की गतिविधि बाधित रही। मगर इस वर्ष अच्छी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचे हैं। अप्रैल तक करीब तीन लाख पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। जबकि इन दिनों सप्ताहांत पर बड़ी सबसे अधिक संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए आ रहे हैं।

- केएस नेगी, जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी, टिहरी

chat bot
आपका साथी