केंद्र सरकार से 39 करोड़ की धनराशि मंजूर करने का आग्रह

सीएम ने केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 में 38.99 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:27 PM (IST)
केंद्र सरकार से 39 करोड़ की धनराशि मंजूर करने का आग्रह
केंद्र सरकार से 39 करोड़ की धनराशि मंजूर करने का आग्रह

देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0' में उत्तराखंड के लिए 38.99 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया। 

मंगलवार दोपहर नई दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से भेंट के दौरान बताया कि भारत सरकार द्वारा राज्य में 48 हजार युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष 74 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जानी प्रस्तावित थी। इसमें से 35.01 करोड़ की राशि अवमुक्त की जा चुकी है। अवशेष धनराशि 38.99 करोड़ रुपये की मांग भारत सरकार को भेज दी गई है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि केंद्र पोषित 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0' के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को 62 जॉब रोल्स में 300 से 900 घंटों के रोजगारपरक अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। योजना के तहत 23,615 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिसमें से 18,395 युवाओं को प्रमाणपत्र दिए जा जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पांच दिन में 20 घंटे 12 मिनट चला सत्र, ये विधेयक हुए पारित

इसके अलावा उत्तराखं ड कौशल विकास मिशन द्वारा वर्तमान में 35 हजार युवाओं को विभिन्न सेक्टर व जॉब रोल्स में प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जा चुके हैं और योजना की समाप्ति तिथि 31 मार्च 2020 तक निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव आरके सुधांशु और राधिका झा भी उपस्थित थीं। 

यह भी पढ़ें: चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक के खिलाफ कोर्ट जाएंगे तीर्थ पुरोहित

chat bot
आपका साथी