30 जून तक आधार लिंक न कराने पर राशन कार्ड होगा निरस्त

राशन कार्ड को आधार से लिंक न कराने वाले उपभोक्ताओं को कार्ड से ही वंचित रहना पड़ सकता है। आधार जमा कराने के लिए सरकार ने 30 जून तक की मोहलत दी हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 08:08 PM (IST)
30 जून तक आधार लिंक न कराने पर राशन कार्ड होगा निरस्त
30 जून तक आधार लिंक न कराने पर राशन कार्ड होगा निरस्त

देहरादून, [जेएनएन]: राशन कार्ड को आधार से लिंक न कराने वाले उपभोक्ताओं को कार्ड से ही वंचित रहना पड़ सकता है। आधार जमा कराने के लिए सरकार ने 30 जून तक की मोहलत दी हुई है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने दिसंबर से उपभोक्ताओं के लिए अपने राशन कार्डों को आधार लिंक करने की बाध्यता कर दी थी। लेकिन, 11 लाख उपभोक्ताओं में से लगभग दो लाख ने अभी तक अपने आधार कार्ड जमा नहीं कराए हैं। इन उपभोक्ताओं को राशन देने पर सरकार मार्च में रोक लगा चुकी है। आखिरी मौके के रूप में उपभोक्ताओं को इसके लिए 30 जून तक का समय मिला हुआ है।

खाद्य विभाग के आयुक्त पीएस पांगती के अनुसार तय हुआ है उक्त अवधि तक जो उपभोक्ता आधार कार्ड जमा नहीं कराएंगे, उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्डों को आधार लिंक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राशन कार्डों को आधार से नहीं जोड़ा तो नहीं मिलेगा सस्‍ता राशन

यह भी पढ़ें: सीबीएसई स्‍कूलों में शुरू करने जा रहा है आधार पंजीकरण का काम

यह भी पढ़ें: एक जुलाई से ऑनलाइन मिलेंगे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

chat bot
आपका साथी