रेंज अधिकारी करेंगे सीओ के कार्यों का आकलन, डीजीपी ने जारी किए निर्देश

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के एसपी व एसएसपी और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद प्रभारियों की ओर से अधीनस्थों की जिम्मेदारी निर्धारित करने में शिथिलता बरती जा रही है जो ठीक नहीं है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:30 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:30 AM (IST)
रेंज अधिकारी करेंगे सीओ के कार्यों का आकलन, डीजीपी ने जारी किए निर्देश
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जिलों के एसपी व एसएसपी और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

जागरण संवाददाता, देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के एसपी व एसएसपी और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद प्रभारियों की ओर से अधीनस्थों की जिम्मेदारी निर्धारित करने में शिथिलता बरती जा रही है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण का आकलन पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था कुमाऊं व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करें। डीजीपी ने कहा कि जनपद प्रभारी पुलिस बल का कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बचाव को प्राथमिकता दें। जहां तक संभव हो सभी पुलिसकर्मी फेसशील्ड का प्रयोग करें। 

इसके अलावा उन्होंने चारधाम यात्रा व रमजान के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आइजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, आइजी अभिसूचना एपी अंशुमान, डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग, डीआइजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह भी मौजूद रहे।

दो दारोगा इधर से उधर

देहरादून: एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दो दारोगाओं को इधर से उधर किया है। इनमें से उप निरीक्षक कुंदन राम को चौकी प्रभारी डाकपत्थर से कोतवाली पटेलनगर व उप निरीक्षक हिमानी चौधरी को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी डाकपत्थर बनाया है। 

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कोविड गाइडलाइन के साथ होगा देव डोलियों का कुंभ स्नान

एनआइओएस की ऑन डिमांड परीक्षाएं स्थगित

देहरादून : राष्ट्रीय मुक्त शिक्षण संस्थान (एनआइओएस) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संस्थान द्वारा करवाई जाने वाली ऑन डिमांड परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं। संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह ने कहा कि अग्रिम आदेशों तक संस्थान कोई भी परीक्षा नहीं कराएगा। बता दें कि यह परीक्षा छात्रों द्वारा विशेष आवेदन के बाद होती है। 

यह भी पढ़ें- नगर निगम के तीन कर्मचारी पॉजिटिव, आवश्यक सेवा को छोड़ सभी कार्यालय तीन दिन के लिए बंद 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी