पुलिस के जवानों की कलाई पर बांधे रक्षासूत्र

इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला के सदस्यों ने लक्ष्मणझूला थाने व चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर उनके साथ त्योहार मनाया। उन्होंने पुलिसकर्मियों भाइयों की दीर्घायु के लिए कामना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:12 AM (IST)
पुलिस के जवानों की कलाई पर बांधे रक्षासूत्र
पुलिस के जवानों की कलाई पर बांधे रक्षासूत्र

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला के सदस्यों ने लक्ष्मणझूला थाने व चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर उनके साथ त्योहार मनाया। उन्होंने पुलिसकर्मियों भाइयों की दीर्घायु के लिए कामना की।

क्लब की अध्यक्ष सीता पंवार ने बताया कि कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मियों ने दिन-रात आम जन की सेवा का जो उदाहरण पेश किया वह सराहनीय है। रक्षाबंधन पर भी पुलिसकर्मी अपने घरों में न जाकर ड्यूटी पर तैनात हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ त्योहार की खुशियां बांटे। इस अवसर पर क्लब की सचिव रिनी अग्रवाल सहित क्लब की अन्य सदस्यों ने उप निरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट, सुनील कुमार, नरेन्द्र सिंह राठी, सरदार सिंह चौहान अनुज कुमार को राखी बंधी। कार्यक्रम में रेचल राय, शीनू शर्मा, राधा जैन, रीना शर्मा, उषा गुप्ता, मोनिका गर्ग आदि उपस्थित थे।

-------------

राखी बांधी पुलिसकर्मियों का जताया आभार

रायवाला : पौराणिक देवभूमि सोसाइटी व फ्यूंली स्वयं सेवी संस्था की महिला सदस्यों ने रायवाला थाना के पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे। थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने कहा कि ड्यूटी की वजह से पुलिसकर्मी त्योहार मनाने घर नहीं जा सकते हैं। ऐसे आयोजन से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ता है। इस दौरान आचार्य सुमन धस्माना, अल्का बड़थ्वाल, रूपा असवाल, शोभा सुन्दरियाल, भागीरथी भट्ट,अनीता भट्ट, ममता पंत, बसन्ती शर्मा आदि रहे।

------------

धूमधाम से मनाया राखी का त्योहार

डोईवाला: डोईवाला व आसपास क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रक्षा बंधन पर बाजारों रौनक रही। डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, थानों, भोगपुर, दूधली, मिस्सरवाला, मारखमग्रांट आदि क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर घरों में रौनक रही। बहनों ने भाइयों के लिए कई तरह के व्यंजन भी बनाए। रक्षाबंधन पर्व सोमवार को होने के चलते मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी