राजकुमार और भूमि पेडनेकर ने रेलवे ट्रैक पर फिल्माए 'बधाई दो' के सीन

देहरादून रेलवे स्टेशन पर रविवार को फिल्म बधाई दो के सीन फिल्माए गए। फिल्म के मुख्य किरदार राजकुमार राव एवं भूमि पेडनेकर यहां रेलवे ट्रैक पर गुफ्तगू करते दिखे। इसके अलावा ओएनजीसी कॉलोनी में भी फिल्म की शूटिंग की गई।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:10 AM (IST)
राजकुमार और भूमि पेडनेकर ने रेलवे ट्रैक पर फिल्माए 'बधाई दो' के सीन
देहरादून रेलवे स्टेशन पर रविवार को फिल्म बधाई दो के सीन फिल्माए गए।

जागरण संवाददाता, देहरादून : देहरादून रेलवे स्टेशन पर रविवार को फिल्म बधाई दो के सीन फिल्माए गए। फिल्म के मुख्य किरदार राजकुमार राव एवं भूमि पेडनेकर यहां रेलवे ट्रैक पर गुफ्तगू करते दिखे। इसके अलावा ओएनजीसी कॉलोनी में भी फिल्म की शूटिंग की गई।

'बधाई दो' की शूटिंग के लिए राजकुमार राव एवं भूमि पेडनेकर पांच जनवरी को देहरादून पहुंच गए थे। इसके बाद से दून एवं मसूरी में विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग चल रही है। रविवार को फिल्म का एक अहम सीन रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया। इसमें दोनों कलाकार ट्रेन से उतरकर कुछ देर रेलवे ट्रैक पर एक दूसरे से बातचीत करते हैं और फिर टैक्सी पकड़कर रेलवे स्टेशन से निकल जाते हैं। इस दौरान कई स्थानीय व्यक्तियों को भी सीन में शामिल किया गया। इसके बाद ओएनजीसी कॉलोनी में राजकुमार राव के घर का एक सीन फिल्माया गया। फिल्म निदेशक हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही है। फिल्म अभी कुछ दिन और यहीं शूट होगी।

यह भी पढ़ें- बारिश के बीच शुरू हुई Bhumi Pednekar और Raj Kumar Rao की इस फिल्म की शूटिंग, जानिए

कविता कौशिक ने लिया भगवान टपकेश्वर का आशीर्वाद

धारावाहिक एफआइआर में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर टीवी एवं सिनेमा जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुकी कविता कौशिक इन दिनों देहरादून में छुट्टियां मना रही हैं।

रविवार को उन्होंने टपकेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कविता अपने परिवार के साथ दून पहुंची हैं। कविता के मामा विवेक बाली ने बताया कि वो अपने पति अभिनेता करन ग्रोवर के साथ घूमने के लिए दून पहुंची हैं। उन्हें दून-मसूरी की वादियां खूब पसंद आई।

यह भी पढ़ें- 'बधाई दो' के लिए दून पहुंची एक्ट्रेस Bhumi Pednekar, इस युवा ने लिखी है फिल्म की स्क्रिप्ट

chat bot
आपका साथी