हरिद्वार-रायवाला सिंगल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरिद्वार-रायवाला सेक्शन में वर्तमान सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण और देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश के मध्य सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की भांति रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाइन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:58 PM (IST)
हरिद्वार-रायवाला सिंगल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रेल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण पीयूष गोयल से भेंट की।

राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरिद्वार-रायवाला सेक्शन में वर्तमान सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण और देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश के मध्य सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की भांति रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाइन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। उन्‍होंने रेलवे के अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रेल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण पीयूष गोयल से भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में रेल के विकास एवं कनेटिक्‍टविटी के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति प्रदान कर दी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुझाव पर पुराने ऋषिकेश स्टेशन के वाणिज्यिक उपयोग के लिए रेलवे के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्विटजरलैंड की तर्ज पर रेलवे और रोपने बनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा अध्ययन कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने विकेंद्रीकृत खरीद प्रणाली के अंतर्गत उत्तराखंड के सब्सिडी के बकाया 640 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त करने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, आपदा में राहत व बचाव कार्यों की दी जानकारी


यह भी पढ़ें-राज्यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने अपने घर से की मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी