फाटक खराब होने से ट्रैक पर आई कार व ट्रेन, हादसा टला

संवाद सूत्र रायवाला रायवाला रेलवे क्रासिग पर अचानक फाटक खराब हो गया। फाटक की जगह लो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:37 AM (IST)
फाटक खराब होने से ट्रैक पर आई कार व ट्रेन, हादसा टला
फाटक खराब होने से ट्रैक पर आई कार व ट्रेन, हादसा टला

संवाद सूत्र, रायवाला: रायवाला रेलवे क्रासिग पर अचानक फाटक खराब हो गया। फाटक की जगह लोहे की चेन से वैकल्पिक व्यवस्था की गई, लेकिन एक चालक कार लेकर जबरन ट्रैक तक पहुंच गया। तभी ट्रेन भी आ गई, गनीमत रही कि कार व ट्रेन के बीच एक छोटे कदम की दूरी रही वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल रविवार शाम करीब 6.25 पर ऋषिकेश उदयपुर एक्सप्रेस गाड़ी ट्रैक पर थी। इस दौरान गेटमैन ने रायवाला जंक्शन से पहले स्थित रेलवे क्रासिग को बंद करने के लिए फाटक डाउन किया। एक तरफ का गेट तो बंद हो गया, लेकिन दूसरे तरफ का गेट खराब होने से बंद नहीं हो पाया। उस वक्त फाटक पर काफी भीड़-भाड़ थी। कई चालक हड़बड़ी में अपने वाहनों को निकाल रहे थे। वहीं गेटमैन जब खराब हुए गेट के बदले लोहे की चेन से क्रासिग को बंद करने लगा तो एक कार चालक जबरन कार लेकर ट्रैक तक पहुंच गया। उधर से ट्रेन भी पास आ गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। चालक ने कार को तुरंत पीछे कर दिया। जिससे हादसा टल गया। रायवाला स्थित रेलवे क्रासिग पर काफी भीड़भाड़ रहती है। फाटक बंद होने के दौरान भी कई लोग इसकी परवाह किए बगैर लगातार ट्रैक को पार करते रहते हैं। हालांकि इसके लिए सख्त कानून भी बना है, लेकिन ज्यादातर इसकी परवाह नहीं करते हैं। ऐसा करने में दुपहिया वाहन चालक, महिलाएं व बच्चे भी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं रेलवे पुलिस की तरफ से भी फाटक पर चौकसी के कोई इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी