छेड़छाड़ मामले में जीआइसी दिउली के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित

शासन ने राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ मामले में कॉलेज प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।

By Edited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 11:51 AM (IST)
छेड़छाड़ मामले में जीआइसी दिउली के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित
छेड़छाड़ मामले में जीआइसी दिउली के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित

देहरादून, राज्य ब्यूरो। यमकेश्वर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ मामले में शासन ने कॉलेज प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षिका ने प्रधानाचार्य एवं दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लक्ष्मणझूला थाने में तहरीर दी थी।

इस मामले में शिक्षा महकमे ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति को जांच सौंपी थी। समिति ने प्रथम दृष्टया जांच में आरोपों के आधार पर प्रधानाचार्य व शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की थी। शिक्षा विभाग ने उक्त दो शिक्षकों में एक को निलंबित कर दिया।

दोनों शिक्षकों को अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उक्त शिक्षकों को आरोप पत्र दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने उक्त शिक्षकों को आरोपपत्र दिए जाने की पुष्टि की। वहीं विभाग की ओर से संस्तुति पर कार्रवाई करते हुए शासन ने कॉलेज प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने होटल में छापा मारकर तीन को किया गिरफ्तार, दो युवतियां कराई मुक्त

यह भी पढ़ें: इंटर की छात्रा ने प्रेमी के बाद अब पुलिसकर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

chat bot
आपका साथी