कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी पुलिस, एसएसपी ने ये भी दिए निर्देश

कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने-चौकियों में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को एसओपी के अनुरूप व्यवस्था बनाने को कहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 04:01 PM (IST)
कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी पुलिस, एसएसपी ने ये भी दिए निर्देश
कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी पुलिस।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने-चौकियों में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को एसओपी के अनुरूप व्यवस्था बनाने को कहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जारी की गई एसओपी के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही आम जन-मानस को भी सतर्क व जागरूक करने के लिए मुख्य चौराहों पर सार्वजनिक उद्घोष व्यवस्था और थाना क्षेत्रों में सरकारी वाहनों में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

जिले की सीमाओं पर स्थित चेक पोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों-व्यक्तियों की पूर्ण सुरक्षा बरतते हुए प्रभावी चेकिंग कराने को भी कहा। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की कॉन्टे्रक्ट ट्रेसिंग को टीम गठित करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के उपायों का कठोरता से पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करने की नसीहत दी। 

मध्यरात्रि आशारोड़ी पर व्यवस्था जांचने पहुंचे एसएसपी

शुक्रवार की मध्यरात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत आशारोड़ी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए आशारोड़ी में स्थापित किए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर प्रतिदिन की जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जारी की गई गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बाहर से आने वाले वाहनों व यात्रियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। रात के समय हो रही वाहनों की चेकिंग को लेकर वे संतुष्ट नजर आए।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, कोटद्वार में संक्रमित बुजुर्ग की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी