बाइक और नगदी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार जिले की बहादराबाद पुलिस ने बाइक और नगदी लूटने वाले तीन आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:15 PM (IST)
बाइक और नगदी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
बाइक और नगदी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

बहादराबाद, [जेएनएन]: बहादराबाद पुलिस ने बाइक और नकदी लूटने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकदी व बाइक भी बरामद हो गई है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बुधवार को बहादराबाद थाने में लूट का पर्दाफाश किया।

एसपी सिटी ममता वोहरा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 जून की रात को संजय कुमार पुत्र अमर ङ्क्षसह निवासी अहमदपुर ग्रन्ट अपने रिश्तेदार को रोशनाबाद छोड़कर घर लौट रहा था। रोहालकी रोड पुल हाईवे के नीचे उसे तीन-चार बदमाशों ने रोक लिया था। मारपीट कर बाइक, मोबाइल व आठ हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाइक लूट की घटना को देखते हुए सीआइयू हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी।

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस 17 जुलाई को पुराना पथरी रोह पुल के पास नहर की पटरी पर वाहनों की चेकिंग करने लगी। इसी दौरान सलेमपुर की ओर से बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। शक होने पर पुलिस उन्हें बाइक सहित थाने ले आई। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम सोरण पुत्र पुष्पेंद्र कुमार निवासी लोपडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, सोनू धामी पुत्र गजे सिंह निवासी कमला नगर खेकड़ा बागपत, अनिकेत पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी खानपुर थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर बताया। 

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने चौथे साथी का नाम विकास धामा पुत्र देवपाल निवासी खेकड़ा बागपत बाइक लूट में शामिल होना बताया। पुलिस ने तलाशी लेते हुए एक मोबाइल और 1900 रुपये बरामद किए। एसपी सिटी ने बताया कि सारण एक शातिर किस्म का बदमाश है। उसके खिलाफ थाना मंसूरपुर में हत्या, लूट और अवैध असलहा रखने के मुकदमे दर्ज हैं। उनके साथी विकास की तलाश की जा रही है। 

पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम

एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में सीआइयू हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, बहादराबाद थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, शांतरशाह चौकी प्रभारी अजय सिंह , उप निरीक्षक दीपक लिंगवाल, कांस्टेबल संजय सिंह, हरवीर रावत, रविन्द्र बालियान, पदम, नरेंद्र कुमार, शशिकांत, विवेक कुमार व मनोज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ...तो इसलिए देवरानी पर लगा दिया चोरी का आरोप

यह भी पढ़ें: भवन स्वामी परिवार के साथ गए ससुराल, घर को खंगाल गए चोर

यह भी पढ़ें: घर के ताले तोड़कर चोर चुरा ले गए नगदी और जेवरात 

chat bot
आपका साथी