देहरादून में जाली रजिस्ट्री कर डेढ़ करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार, दो अन्य पर भी मुकदमा दर्ज

दून में जमीनों की जाली रजिस्ट्री कर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले व्यक्ति को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर दो अन्य आरोपितों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:27 AM (IST)
देहरादून में जाली रजिस्ट्री कर डेढ़ करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार, दो अन्य पर भी मुकदमा दर्ज
फर्जी रजिस्ट्री कर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाला आरोपित रायपुर पुलिस की हिरासत में।

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में जमीनों की जाली रजिस्ट्री कर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले व्यक्ति को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर दो अन्य आरोपितों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत से स्टे मिलने के कारण अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि छरबा सहसपुर, विकासनगर निवासी इस्लाम ने 22 अप्रैल को तहरीर दी थी कि उन्होंने अपने साथी मनीष कुमार के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्म बनाई थी। इसके बाद फर्म ने 15 जुलाई 2007 को मल्टीपल एसोसिएट के प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान निवासी मोहब्बेवाला से नूरीवाला परवादून में कुछ जमीन खरीदी थी।

इस जमीन को आरोपित फुरकान अहमद, महाराज सिंह बिष्ट और रितेश मिश्र ने फर्जी फर्म बनाकर अवैध तौर पर 14 व्यक्तियों को बेच दिया। इस मामले में रायपुर थाने में 15 अप्रैल 2007 को दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवेचना में पाया गया कि फुरकान, महाराज सिंह बिष्ट ने अपने साथी रितेश मिश्र के साथ मिलकर सनसेट बिल्डवेल के नाम से फर्जी फर्म बनाई और जमीन बेचकर डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए।

यह भी पढ़ें: देहरादून: तहसील चौक पर महिला को धक्का देकर 75 हजार लूटे, पुलिस ने की नाकेबंदी

दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित फुरकान अहमद और महाराज सिंह बिष्ट को स्टे मिला हुआ है। उनके तीसरे साथी रितेश मिश्र निवासी देवलोक कॉलोनी, शिमला बाईपास रोड को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: खुद के साथ हुई ठगी तो इसी राह पर चलने का ले लिया फैसला, दोस्तों संग गिरोह बना ठगने लगा लोगों को

chat bot
आपका साथी