निर्माणाधीन मकान से सेटरिंग चोरी करने वालों को दबोचा

कोतवाली रायपुर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से लाखों रुपये का सेटरिंग का सामान चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 01:03 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 01:03 PM (IST)
निर्माणाधीन मकान से सेटरिंग चोरी करने वालों को दबोचा
निर्माणाधीन मकान से सेटरिंग चोरी करने वालों को दबोचा

देहरादून, जेएनएन। चूना भट्टा में निर्माणाधीन मकान से लाखों रुपये का सेटरिंग का सामान चोरी करने वाले दो शातिरों को कोतवाली रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली रायपुर इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट ने बताया कि रविवार को मरगूब अहमद पुत्र मतलूब अहमद निवासी आजाद नगर कॉलोनी थाना ने कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि शनिवार रात को किसी ने चूना भट्टा पानी की टंकी के पास शमीम अहमद के निर्माणधीन मकान से उनका सेटरिंग का सामान चोरी कर लिया। बताया कि उसने शमीम अहमद को सेटरिंग का समान किराये पर दिया था।

शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट ने बताया कि इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन कराया गया। इसी बीच मुखबिर के माध्यम से सूचना पर अनुज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी नालापानी चौक पुल डालनवाला व सुनील वर्मा पुत्र जगदीश निवासी एमडीडीए कॉलोनी तरला डोईवाला देहरादून को चोरी किए गए सेटरिंग के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: तमंचे के बल पर बदमाशों ने सेल्समैन को लूटा, पुलिस रातभर करती रही तलाश

यह भी पढ़ें: पॉलिसी अपडेट के नाम पर पंद्रह लाख ठगे, एक गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी