Petrol Diesel Price : अपडेट किमतें जारी, उत्‍तराखंड के विभिन्‍न शहरों में इतने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price 30 सितंबर को तेल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। देहरादून में इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 08:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 08:01 AM (IST)
Petrol Diesel Price : अपडेट किमतें जारी, उत्‍तराखंड के विभिन्‍न शहरों में इतने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Price : 30 सितंबर को अपडेट किमतें जारी। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून : Petrol Diesel Price : आज 30 सितंबर को तेल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। इसके तहत सरकारी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है।

देहरादून में इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। पढ़ें उत्‍तराखंड के अन्‍य शहरों में कितने मिल रहा तेल :

पेट्रोल के दाम (Petrol Price)

पेट्रोल - कीमत

इंडियन आयल - 95.35

एचपी - 95.33

डीजल के दाम (Diesel Price)

डीजल- कीमत

इंडियन आयल - 90.34

एचपी - 90.32

प्रमुख शहरों में तेल के रेट

शहर---पेट्रोल-------डीजल

देहरादून---95.35------90.34

ऋषिकेश---94.95------89.99

हरिद्वार-- 94.47------89.58

रुड़की----94.35------89.46

नई टिहरी 96.29-------91.11

नैनीताल--- 95.24-------90.11

पिथौरागढ़---97.18------91.97

रुद्रपुर--------94.80-----89.93

अल्‍मोड़ा-----95.62----90.55

इस वर्ष दस रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

इस वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में करीब दस-दस रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन, निर्माण, खाद्य पदार्थों समेत हर सेक्टर में पड़ा है। इससे महंगाई का भी ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सात अप्रैल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत मामूली इजाफा हुआ था।

टैक्स वसूलती हैं राज्य सरकारें

केंद्र सरकार के अलावा राज्य की सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं। उत्तराखंड में राज्‍य सरकार तेल के मूल्य पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो अधिक हो, के अनुसार से वैट (VAT) की दर निर्धारित करती है।

कॉमर्शियल (व्यावसायिक) सिलिंडर 91 रुपये हुआ सस्ता

देहरादून में कॉमर्शियल (व्यावसायिक) सिलिंडर (LPG Gas Cylinder Price) 91 रुपये सस्ता हुआ था। यह सिलिंडर अब 1935 रुपये में मिल रहा है। वहीं घरेलू सिलिंडर (LPG Gas Cylinder Price) पहले की कीमत पर मिल रहा है।

सीएनजी में आठ रुपये की कटौती

देहरादून जनपद में सीएनजी (CNG Gas Price) के दाम आठ रुपये कम किए गए थे। इसके बाद देहरादून में सीएनजी का मूल्य 91 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। बीते दिनों देहरादून में सीएनजी का मूल्य 99 रुपये प्रति किलो पर पहुंच था।

chat bot
आपका साथी