Dehradun Smart City: 26 जनवरी से पहले स्मार्ट हो जाएगा परेड ग्राउंड, सड़कों को भी कर लिया जाएगा दुरुस्‍त; जानिए बैठक में क्‍या हुआ

Dehradun Smart City स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की 14वीं बैठक में स्मार्ट सिटी प्लान के तहत प्रस्तावित व निर्माणाधीन कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:04 PM (IST)
Dehradun Smart City: 26 जनवरी से पहले स्मार्ट हो जाएगा परेड ग्राउंड, सड़कों को भी कर लिया जाएगा दुरुस्‍त; जानिए बैठक में क्‍या हुआ
स्मार्ट सिटी कार्यालय में अधिकारी व विधायकों के साथ बैठक करते महापौर सुनील उनियाल गामा।

देहरादून, जेएनएन। Dehradun Smart City परेड ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्यों को आगामी 26 जनवरी से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। इसे लेकर कार्यों की निगरानी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वयं कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्यों के दौरान खोदी जा रही सड़कों को भी कार्य पूर्ण होने पर तत्काल दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। 

शुक्रवार को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय में स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की 14वीं बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्मार्ट सिटी प्लान के तहत प्रस्तावित व निर्माणाधीन कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जिसमें वाटर एटीएम, स्मार्ट शौचालय, स्मार्ट स्कूल, पलटन बाजार विकास कार्य, परेड ग्राउंड जीर्णोंद्धार और आइसीसीसी परियोजनाओं के कार्य शामिल हैं। फोरम को यह भी जानकारी दी गई कि परेड ग्राउंड के जीर्णोंद्धार का कार्य 26 जनवरी 2021 पूर्ण करा लिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों सुव्यवस्थित तरीके से किए जाएं। वहीं, पलटन बाजार विकास कार्य के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए कि कार्य पूरा होने पर सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से प्रस्तावित प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस का प्रोटोटाइप मॉडल इसी सप्ताह ट्रायल के लिए पहुंच चुका है। जन प्रतिनिधियों ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत इंटरैक्टिव बस स्टॉप के लिए स्थल चयन करने में इस बाद का ध्यान रखा जाए कि भविष्य में वहां ट्रैफिक बाधित न हो।

बैठक में यह रहे उपस्थित

बैठक में महापौर सुनील उनियाल गामा, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक हरबंस कपूर, राजपुर रोड विधायक खजानदास, स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (टेक्निकल) श्रीराम मिश्रा, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र, टेक्निकल एक्सपर्ट लोकेश ओहरी, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर सेवाओं के लैंडिंग और पार्किंग की मिलेगी ऑनलाइन अनुमति, मुख्यमंत्री ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

chat bot
आपका साथी