शीतकालीन सत्र में आएगा पंचायतीराज एक्ट में संशोधन विधेयक

प्रदेश के पंचायतीराज एक्ट में संशोधन विधेयक विधानसभा के चार दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पेश होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:16 AM (IST)
शीतकालीन सत्र में आएगा पंचायतीराज एक्ट में संशोधन विधेयक
शीतकालीन सत्र में आएगा पंचायतीराज एक्ट में संशोधन विधेयक

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश के पंचायतीराज एक्ट में संशोधन विधेयक विधानसभा के चार दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पेश होगा। सूत्रों के मुताबिक शासन की ओर से विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है, जिसे 27 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह विधेयक विस के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।

पंचायतीराज एक्ट में क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख और जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के निर्वाचन से जुड़े विवादों के निपटारे के संबंध में स्पष्ट प्रावधान नहीं है। यह बात तब सामने आई, जब हाल में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचन से जुड़े विवादों को लेकर कई लोगों द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद शासन ने इस पहलू की पड़ताल की। अब एक्ट में इसकी व्यवस्था के मद्देनजर संशोधन मसौदा तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी