पंचायत की दो सीटों पर निर्विरोध चुना जाना तय

डोईवाला: डोईवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य की छह रिक्त सीटों में सिर्फ दो महिला उम्मीदवारों ने ना

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:26 PM (IST)
पंचायत की दो 
सीटों पर निर्विरोध चुना जाना तय

डोईवाला: डोईवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य की छह रिक्त सीटों में सिर्फ दो महिला उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किए। इससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया, जबकि बडोवाला में दो, कान्हरवाला व रैनापुर ग्राम सभा की एक-एक सीट इस बार भी रिक्त रह गई है। इन सीटों पर किसी भी दावेदार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके चलते चार ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर अब अगली घोषित तिथि पर ही चुनाव हो पाएंगे।

बीडीओ वंदना सिंह ने बताया कि दूधली ग्राम सभा की वार्ड छह सीट से अनुसूचित जाति महिला के रूप में सरोज देवी व लिस्ट्राबाद वार्ड नौ से राजबाला ने अनुसूचित जाति महिला के पद पर एक मात्र नामांकन दाखिल किया। नामांकन की अंतिम तिथि तक किसी अन्य आरक्षित वर्ग की महिला द्वारा प्रपत्र दाखिल नहीं करने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। उन्होंने बताया कि बडोवाला ग्राम में वार्ड आठ पिछड़ी जाति महिला व वार्ड नौ में अनुसूचित जाति महिला, कान्हरवाला ग्राम सभा के वार्ड 12 में अनुसूचित जनजाति व रैनापुर ग्राम सभा के वार्ड छह में पिछड़ी जाति महिला सीट पर किसी ने ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए प्रपत्र दाखिल नहीं किया। इससे इस बार भी यह चार सीटें रिक्त रह गई है।

chat bot
आपका साथी