मंत्री के अनुमोदन पर टिका उपचुनाव का कार्यक्रम

त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त चल रहे 30797 पदों के उपचुनाव का कार्यकम अब विभागीय मंत्री के अनुमोदन पर टिक गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:18 AM (IST)
मंत्री के अनुमोदन पर टिका उपचुनाव का कार्यक्रम
मंत्री के अनुमोदन पर टिका उपचुनाव का कार्यक्रम

राज्य ब्यूरो, देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त चल रहे 30797 पदों के उपचुनाव का कार्यकम अब विभागीय मंत्री के अनुमोदन पर टिक गया है।

हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 30797 पद रिक्त रह गए थे। इनमें ग्राम प्रधानों के 124, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 10 और शेष ग्राम पंचायत सदस्यों के पद शामिल हैं। ग्राम पंचायतों में सदस्यों के पद रिक्त रहने के कारण 4863 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में वहां प्रधान शपथ भी नहीं ले पाए हैं।

इस सबको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का प्रस्तावित कार्यक्रम शासन को भेजा। इस पर शासन ने उपचुनाव में आरक्षण को लेकर न्याय विभाग से राय मांगी। फिर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुमोदन के लिए फाइल पंचायतीराज मंत्री को भेज दी। सूत्रों के अनुसार पंचायतीराज मंत्री के शहर से बाहर होने के कारण अभी अनुमोदन नहीं मिल पाया है। मंत्री के अनुमोदन के बाद ही उपचुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए आयोग को सूचना भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी