उत्‍तराखंड: लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में आनलाइन कार्य करने के आदेश

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को लोक सेवा आयोग में डीपीसी समेत सभी बैठक आनलाइन किए जाने के आदेश दिए हैं। गुरुवार को इस संबंध में पांच बिंदुओं वाले आदेश जारी किया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 03:37 PM (IST)
उत्‍तराखंड: लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में आनलाइन कार्य करने के आदेश
लोक सेवा आयोग में डीपीसी समेत सभी बैठक आनलाइन किए जाने के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को लोक सेवा आयोग में डीपीसी समेत सभी बैठक आनलाइन किए जाने के आदेश दिए हैं।  गुरुवार को इस संबंध में पांच बिंदुओं वाले आदेश जारी किया। जिसमें कहा कि कोविड- 19 महामारी का संक्रमण फिर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके दृष्टिगत् यह आवश्यक हो गया है कि अधिक से अधिक कार्य आनलाइन किया जाए।

इसके आलोक में विभिन्न परीक्षाओं की टाइमलाइन निर्धारित किये जाने के संबंध में 14 जनवरी को होने वाली पावर पाइंट प्रेजेंटेशन को आनलाइन किया जाए। इसी तरह आयोग में होने वाली डीपीसी को भी आनलाइन करने के लिए व्‍यवस्‍था की जाए। आयोग अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने आयोग में कार्यरत सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य संबंधी के लिए प्रतिदिन के आधार पर रिपोर्ट चार्ट तैयार किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आयोग में काम करने वाले सभी सदस्यों और कर्मियों को कोविड- 19 से बचाव के लिए सभी नियमों प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने इस संबंध में निर्देश दिए कि एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक को भी पत्र भेजकर आयोग कार्मिकों की चिकित्सार्थ अनुरोध कर लिया जाए। उन्होंने इस मामले में एम्स ऋषिकेश से एक नोडल अधिकारी नामित करने की अपेक्षा की है।

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंची बीएसएएफ के 30 जवान कोरोना संक्रमित

कोरोना से लायंस क्लब रुड़की के अध्यक्ष की मौत

रुड़की: लायंस क्लब रुड़की के अध्यक्ष ललित सरीन की बुधवार सुबह मौत हो गई है। वह कोरोना से पीडि़त थे। एक दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। कोरोना से शहर में पिछले साल जून के बाद यह पहली मौत है।

आवास विकास निवासी लायंस क्लब रुड़की के अध्यक्ष ललित सरीन का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसके चलते उन्होंने कोविड जांच कराई थी। मंगलवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई। बुधवार सुबह अचानक उनको सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके बाद घर पर ही उनकी मौत हो गई। नगर निगम के पार्षद राकेश गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब के अध्यक्ष ललित सरीन के बच्चे बाहर रहते हैं। पिता की मौत की सूचना पर बेटा रुड़की पहुंच गया है। वहीं ललित सरीन की मौत से शहरवासियों में भी शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल मैत्री सेवा बस कंपनियों को नोटिस, अनुमति दो बसों की; संचालित कर रहे दस से बारह बसें

chat bot
आपका साथी