इस त्योहार पर शॉपिंग कर जीतें आकर्षक उपहार, जानिए कैसे

दैनिक जागरण की ओर से आपके शहर में अब तक का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव व योजना का आयोजन किया जा रहा है। आप भी शॉपिंग कर आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 12:18 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 04:12 PM (IST)
इस त्योहार पर शॉपिंग कर जीतें आकर्षक उपहार, जानिए कैसे
इस त्योहार पर शॉपिंग कर जीतें आकर्षक उपहार, जानिए कैसे

देहरादून, [जेएनएन]: धनतेरस और दीपावली का त्योहार करीब आ गया है। इस त्योहार के लिए आप भी कीजिए जमकर शॉपिंग और जीतिए आकर्षक इनाम। दैनिक जागरण की ओर से आपके शहर में अब तक का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव व योजना का आयोजन किया जा रहा है। जो रिटेल स्टोर्स, दुकान इस योजना में शामिल हैं, उनके यहां शॉपिंग करने पर ग्राहकों को बस एक कूपन भरकर वहां लगे एक्रेलिक बॉक्स में डालना होगा। तो आपके पास भी एक मौका है, जो आप भी जीत सकते  हैं आकर्षक उपहार।  

साथ ही जिस दुकान के ग्राहकों का इनाम ड्रॉ में निकलेगा, उस दुकान को मिलेगी ऐसी पब्लिसिटी जैसी पहले कभी न हुई होगी। वहीं, मेगा ड्रॉ में वे जीत सकते हैं विदेश यात्रा का टिकट।

रिटेलर्स के पास अब भी है मौका

रिटेलर्स अब भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके  बाद उन्हें आकर्षक किट उपहार में मिलेगी। जिसमें होंगे-100 कूपन, 20 डैंग्लर्स, 10 पोस्टर, एक एक्रेलिक कूपन बॉक्स, दो टेंट कार्ड। इनसे आप अपनी दुकान सजाकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। 

रजिस्टे्रशन शुल्क-10 हजार

यहां करें संपर्क- दुकानदार इस योजना का हिस्सा बनने के लिए दैनिक जागरण कार्यालय, पटेल नगर देहरादून में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9758747321 पर संपर्क कर सकते हैं। 

खरीददारी करें इनाम पाएं

योजना में शामिल दुकानों से खरीदारी पर ग्राहक कूपन भरकर एक्रेलिक बॉक्स में डालेंगे और हर पंद्रह दिन में निकलेगा लकी ड्रॉ और उसके बाद मेगा ड्रा। विजेताओं को करोड़ों के आकर्षक उपहार मिलेंगे। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर कूपन भरना है। एक लकी कूपन आपको बना सकता है कार, बाइक, सोने का नेकलेस, एलइडी टीवी, माइक्रोवेव और मोबाइल फोन का मालिक।

यह भी पढ़ें: धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग के साथ जीत सकते हैं धमाकेदार ईनाम

यह भी पढ़ें: इस शॉपिंग सीजन में तोहफों की होगी बारिश, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी