अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करें बिजली बिल का भुगतान, पढ़िए पूरी खबर

यूपीसीएल ने अब स्मार्ट डिजिटल वर्क शुरू कर दिया है। यूपीसीएल ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 66 स्वाइप मशीन लगाई हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 05:31 PM (IST)
अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करें बिजली बिल का भुगतान, पढ़िए पूरी खबर
अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करें बिजली बिल का भुगतान, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने स्मार्ट डिजिटल वर्क शुरू कर दिया है। यूपीसीएल ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 66 स्वाइप मशीन लगाई हैं। सोमवार से इन मशीनों से नियमित रूप से बिल जमा किया जा रहा है।  

यूपीसीएल ने राजधानी दून के शहरी विद्युत वितरण खंड दक्षिण, मध्य, उत्तर के  कैश काउंटरों में 38 स्वाइप मशीन लगाई हैं। वहीं 12 मशीन एसडीओ को आवंटित की गई है। इस तरह शहरी क्षेत्र में कुल 50 स्वाइप मशीन लगाई गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण खंड विकास नगर, डोईवाला, रायपुर आदि में 12 मशीनें कैश काउंटर पर लगाई हैं। यूपीसीएल का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता दोपहर दो बजे के बाद बिल जमा कर सकते हैं। वहीं एसडीओ को मशीन देने का उद्देश्य यह है कि जब वे चेकिंग करने जाए तो स्वाइप मशीन साथ ले जाएंगे। वह मौके पर ही मशीन के माध्यम से बिल वसूल कर सकते हैं। 

इससे उपभोक्ताओं को होंने वाले फायदे 

- सुबह से शाम तक किसी भी समय कर सकते हैं बिल जमा 

- नगद और चेक देने का झंझट खत्म हो जाएगा 

- किसी भी डिविजन का बिल किसी भी कैश काउंटर में कर सकते हैं जमा 

- बिल जमा करने के लिए लाइन में लगने का झंझट भी नहीं होगा 

यह भी पढ़ें: चकराता के कालसी में पावर सप्लाई की कमी से जूझ रहे हैं पांच टावर Dehradun News

यूपीसीएल को होने वालेे फायदेें

- ऑनलाइन रुपये जमा होने से बैंक में नकदी जमा करने का झंझट समाप्त होगा 

- चेकिंग के दौरान भी स्वाइप मशीन ले जाने से तुरंत भुगतान लेने में सक्षम, निगम के राजस्व में होगी वृद्धि   

- सीधे बैंक खाते में रुपया जमा होने से पारदर्शिता बढ़ेगी 

शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खंडों के कैश काउंटर में स्वाइप मशीनें लगाई हैं। इससे सुबह से शाम तक कभी भी किसी भी डिविजन के काउंटर में बिल जमा कर सकते हैं। इससे उपभोक्ता के साथ-साथ यूपीसीएल को भी काफी सुविधा होगी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 7675 ऊर्जा कर्मियों को मिल रहा सस्ती बिजली का लाभ, पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी