आगामी चुनाव से पहले गैरसैंण में होगा अगला विधानसभा सत्र: कुंजवाल

वर्ष 2017 की शुरुआत में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गैरसैंण में विधानसभा का एक सत्र आयोजित होने की संभावना है। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने इसके संकेत दिए।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 12:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 12:33 PM (IST)
आगामी चुनाव से पहले गैरसैंण में होगा अगला विधानसभा सत्र: कुंजवाल

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: वर्ष 2017 की शुरुआत में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गैरसैंण में विधानसभा का एक सत्र आयोजित होने की संभावना है। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी इसके साफ संकेत दे दिए हैं।
उनका कहना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में गैरसैंण में विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है। यह उनकी व्यक्तिगत इच्छा भी है और उन्होंने सरकार को भी इसका सुझाव दिया है। इसके लिए गैरसैंण में तब तक पर्याप्त व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी।

पढ़ें-उत्तराखंड स्टिंग को लेकर विवादों में रहे यादव की ऊर्जा निगम में फिर ताजपोशी
गौरतलब है कि उत्तराखंड में वर्ष 2017 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में गत 21 व 22 जुलाई को हुए विधानसभा के दो दिवसीय सत्र को राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार का अंतिम सत्र माना जा रहा था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गैरसैंण में अवस्थापना विकास के सभी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि आगामी चुनाव से पहले गैरसैंण में विधानसभा का एक सत्र आहूत किया जाए।
आगामी सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में गैरसैंण में विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है।

पढ़ें-उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को हाईकमान की मंजूरी लेंगे सीएम
हालांकि, इस पर सरकार को ही निर्णय करना है। दरअसल, गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधायक आवास, ऑफीसर्स हास्टल व मंत्रियों के वीआइपी हास्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि विधानसभा भवन का निर्माण भी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार आगामी चुनाव से पहले गैरसैंण में विधानसभा सत्र बुलाकर इसका श्रेय लेकर सियासी लाभ लेने की कोशिश में है।
पढ़ें-सोशल मीडिया में अजय भट्ट से सवाल पूछना भाजपा कार्यकर्ता को पड़ा भारी

chat bot
आपका साथी