न्यूज बुलेटिनः रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें। प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पिछड़ा वर्ग समाज को सरकारी सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 10:55 PM (IST)
न्यूज बुलेटिनः रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

उत्तराखंड में ओबीसी समाज को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण

जेएनएन, रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पिछड़ा वर्ग समाज को सरकारी सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाए। साथ ही राजनीति में भी उन्हें उचित प्रतिनिधित्व मिले।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2. आइटीबीपी चला रही चीन सीमा पर सफाई अभियान

जेएनएन, उत्‍तरकाशी। भारत-चीन सीमा के अलावा सीमांत क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई के लिए आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) आगे आई है। इसके लिए 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आइटीबीपी के जवानों ने सुनील क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3. टीईटी परीक्षा से वंचित रहेंगे हजारों युवा, जानिए क्‍यों

जेएनएन, देहरादून। प्रदेश के करीब पांच हजार युवक-युवतियां टीईटी की प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाने से परेशान हैं। परीक्षा से वंचित शांति विहार निवासी मोहित गोदियाल समेत कई युवकों ने शिक्षा निदेशक को जानकारी दी कि उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से टीईटी परीक्षा 2017 के संबंध में निर्णय दिया है कि स्नातक में 50 फीसद से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4. कैंसर पीड़ि‍त भांजी का भाजपा नेता मामा पर गंभीर आरोप

जेएनएन, हरिद्वार। कैंसर पीड़ि‍त महिला ने अपने मामा भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगाते हुए कनखल थाने में जमकर हंगामा किया। भाजपा नेता की पत्नी भी पीड़ि‍ता के समर्थन भी कनखल थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश रैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी लंबे समय तक भाजपा जिला कार्यालय का प्रभारी रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5. किट्टी के 50 लाख लेकर दंपती फरार, मुकदमा

जेएनएन, हरिद्वार। शहर में करोड़ों के किट्टी घोटाले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कनखल थाने में रविवार को एक शिकायत आने के बाद सोमवार को दूसरा मामला सामने आया। इसमें किट्टी चलाने वाले दंपती 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी