न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें। फैक्ट्री में चोरी करने घुसे एक युवक को पकड़ा, एक फरार। पिथौरागढ़ के पंचाचूली ग्लेश्यिर के बुग्याल में धधक रही आग।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 08:55 AM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 08:55 AM (IST)
न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

फैक्ट्री में चोरी करने घुसे एक युवक को पकड़ा, एक फरार
जेएनएन, रुद्रपुर। एक फैक्ट्री में घुसे एक युवक को लोगों ने बाइक सहित पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस के हवाले करने से पहले पकड़े गए युवक की लोगों ने धुनाई भी की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2.पिथौरागढ़ के पंचाचूली ग्लेश्यिर के बुग्याल में धधक रही आग
जेएनएन, पिथौरागढ़। समुद्रतल से साढ़े चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पंचाचूली ग्लेशियर के नीचे के बुग्याल (घास के मैदान) फिर धू-धू कर जलने लगे हैं। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि यह आग शिकारियों ने लगाई है। पखवाड़े भीतर बुग्याल में आग का यह दूसरा मामला है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3.वोटरों की नाराजगी के भय से सहमी सियासी पार्टियां
राज्य ब्यूरो, देहरादून। सत्रह साल में पूरी सरकार विधानसभा सत्र के लिए चार बार गैरसैंण जा चुकी है, लेकिन राजधानी के मसले को लटकाने में कांग्रेस व भाजपा दोनों का रवैया एक जैसा ही है। यूं कहें कि दोनों के लिए यह मसला गर्म दूध की तरह है, न निगलते बनता है न उगलते। गैरसैंण अथवा देहरादून किसी एक को स्थायी राजधानी घोषित करने से वोटरों की नाराजगी का भय दोनों ही दलों को सताये जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. नकली नोट चलाने के फेर में फंसी दो बहनें, पहुंची हवालात

जेएनएन, रामनगर। रामनगर में दो सगी बहनें एक फुटवियर की दुकान में दो हजार के नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ी गर्इ हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5. तनुष की धमाकेदार पारी से जीती तनुष एकेडमी, बनाए 297 रन

जेएनएन, देहरादून। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने तनुष गुसाईं के रिकॉर्ड 297 रन की बदौलत 71वीं जिला क्रिकेट में दून स्टेनर्स को 475 रन से करारी शिकस्त दी है। जिला क्रिकेट लीग के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने 297 रन की पारी खेली है। वहीं लीग के दूसरे मुकाबले में युवा वर्ल्ड बैंक की टीम ने सेन क्रिकेट ऐकेडमी को तीन विकेट से हराया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी