एनसीसी को ऐच्छिक विषय बनाने पर जोर

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:02 AM (IST)
एनसीसी को ऐच्छिक  विषय बनाने पर जोर

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश में एनसीसी को स्कूली पाठ्यक्रम में ऐच्छिक विषय के तौर पर शामिल करने की तैयारी है। शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव देने के निर्देश शिक्षा महकमे को दिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी के लिए टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में 10 एकड़ भूमि भूमि देने की घोषणा की। इस भूमि के मुआयने के लिए शिक्षा मंत्री निदेशालय के अधिकारियों के साथ दौरा करेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बुधवार को विधानसभा स्थित सभागार में शिक्षा महकमे और एनसीसी निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सामरिक नजरिए से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में एनसीसी बेहद उपयोगी है। एनसीसी के सी सर्टिफिकेट की बहुत महत्ता है। एनसीसी को स्कूली पाठ्यक्रम में ऐच्छिक विषय के तौर पर शामिल करने पर विचार होगा। उन्होंने एनसीसी अकादमी की अवस्थापना सुविधाओं के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रस्ताव एवं एनसीसी अकादमी का पुनर्निर्धारित डिजाइन बनाने के लिए एनसीसी निदेशालय को कहा। इस प्रस्ताव और डिजाइन पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि एनसीसी कैडेटों और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले अधिकारियों के लिए प्रोत्साहन राशि और अनुमन्य भोजन भत्ता की पूर्ति की जाएगी।

बैठक में एनसीसी निदेशालय के मेजर जनरल वाइएसएम कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी के लिए 31544 सीटे हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव एस राजू, शिक्षा सचिव एमसी जोशी, संयुक्त सचिव आरके तोमर, शिक्षा निदेशक सीएस ग्वाल, उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर एसके साक्षी, ग्रुप कमांडर देहरादून ब्रिगेडियर आरएस दैहेया, वित्त अधिकारी डा पंकज शुक्ला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी