दृष्टिहीनों की अनोखी मैराथन, किस वर्ग में कौन बना विजेता, जानिए Dehradun News

एक बार फिर दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की ओर से मानसून दून मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें दृष्टिबाधित धावकों ने गजब की प्रतिभा दिखाई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 08:44 PM (IST)
दृष्टिहीनों की अनोखी मैराथन, किस वर्ग में कौन बना विजेता, जानिए Dehradun News
दृष्टिहीनों की अनोखी मैराथन, किस वर्ग में कौन बना विजेता, जानिए Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। एक बार फिर दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की ओर से मानसून दून मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें दृष्टिबाधित धावकों ने गजब की प्रतिभा दिखाई।

रविवार को आयोजित मैराथन में दृष्टिबाधित धावकों के जज्बे के कोई कमी देखने को नहीं मिली। सभी ने सामान्य प्रतिभागियों को कांटे की टक्कर दी। यह खास तरीके की दौड़ थी, जिसमें कपल के साथ दौड़ना था और इसमें सामान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। सामान्य लोगों के लिए कपल के दोनों सदस्यों का एक साथ दौड़ना अनिवार्य था, जबकि दृष्टिबाधित धावकों के साथ साथ एक-एक गाइड दौड़ रहा था। पांच व दस किमी के दो वर्गों में हुई।

पांच किमी वर्ग में एनआई ईपीवीडी के पिछले गेट से शुरू हुई दौड़, कैनाल रोड  होते हुए आई टी पार्क से वापस सस्थान में संपन्न हुई, जबकि दस किलोमीटर दौड़ कैनाल रोड, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा हेलीपैड से होते हुए पुन एनआई ईपीवीडी में संपन्न हुई।

परिणाम 5 किमी दौड़  पुरुष वर्ग: ध्रुव प्रथम, संचित तलवाल द्वितीय, सौरव रावत तृतीय। महिला वर्ग: सुप्रिया पाल प्रथम, समीक्षा नौटियाल द्वितीय, सोनिया पाल तृतीय। 10 किमी दौड़  पुरुष वर्ग। जितेन्द्र गुप्ता प्रथम, प्रणव धनावडे द्वितीय और सुरेंद्र मालिक तृतीय। महिला वर्ग: अर्का प्रथम, शालिनी अग्रवाल द्वितीय, नम्रता तृतीय।

(नोट : दोनों ही वर्गों में दृष्टिबाधित धावक-गाइड जोड़ी व सामान्य लोगों की जोड़ी के कंबाइंड रिजल्ट हैं। अलग-अलग श्रेणी में विजेता घोषित नहीं किए गए)। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली ने मुरादाबाद को 100 रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच Dehradun News

यह भी पढ़ें: आरआरपाल ऐकेडमी को हराकर माही ऐकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची Dehradun News

यह भी पढ़ें: खिताब के लिए भिड़ेंगे लिटिल स्टार और जीएसआर Dehradun News

chat bot
आपका साथी