Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों पर हिमपात से दून-मसूरी में बढ़ी ठिठुरन, मैदानी क्षेत्रों में चार डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। कई जगह न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। सोमवार को दून और मसूरी में दिनभर बादल छाये रहे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:30 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:30 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों पर हिमपात से दून-मसूरी में बढ़ी ठिठुरन, मैदानी क्षेत्रों में चार डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान
पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। कई जगह न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। सोमवार को दून और मसूरी में दिनभर बादल छाये रहे। इससे दिन में भी ठंड महसूस की गई। 

दून में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री, जबकि मसूरी में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। दून के एफआरआइ, कौलागढ़, गढ़ी कैंट आदि इलाकों में घने पेड़ होने के कारण अधिक ठिठुरन महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल 26 नवंबर यानी गुरुवार तक मौसम के मिजाज में परिवर्तन के आसार नहीं हैं। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के साथ बारिश भी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

हर्षिल और औली में हुआ हिमपात

प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला बना हुआ है। रविवार के बाद सोमवार को भी उत्तरकाशी के हर्षिल और चमोली के औली में हिमपात हुआ।  चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। नंदादेवी, नीलकंठ, सतोपंथ, हाथी, गोंडी, पालकी, कॉमेट, ओम पर्वत भी बर्फ से लकदक हैैं। कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में खलिया टॉप में भी हिमपात हुआ। 

विभिन्न शहरों का तापमान शहर---------अधि.---------न्यून. देहरादून------21.4---------08.9 उत्तरकाशी---17.2---------07.0 मसूरी---------14.5---------06.5 टिहरी---------14.1---------06.6 हरिद्वार------22.8---------08.5     जोशीमठ------09.2---------02.4 पिथौरागढ़----16.3---------04.8 अल्मोड़ा------21.2---------03.3 मुक्तेश्वर-----14.4---------05.6   नैनीताल------13.9---------06.0 यूएसनगर-----24.1---------05.6 चंपावत--------20.1---------02.6

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ी

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, हेमकुंड में जमी है दो फीट बर्फ

chat bot
आपका साथी