कांजी हाउस का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने निगम की ओर से अनुबंधित कांजी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:18 PM (IST)
कांजी हाउस का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
कांजी हाउस का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने निगम की ओर से अनुबंधित कांजी हाऊस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांजी हाऊस संचालक को आवारा पशुओं के लिए चारा-पानी, देखरेख समेत ठंड से बचाव की व्यवस्था के लिए दो दिन के भीतर टिन शेड डालने का कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

मंगलवार को महापौर भानियावाला स्थित निगम के अनुबंधित कांजी हाऊस कृष्णा धाम गोशाला के निरीक्षण के लिए पहुंची। महापौर ने पशुओं के लिए टिन शेड की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर यह कार्य प्रारंभ कराने के लिए कहा। इस दौरान कांजी हाऊस संचालक ने महापौर को अवगत कराया कि निगम से सही समय पर भुगतान न किए जाने पर व्यवस्थाओं को बनाने में दिक्कत आ रही है। जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांजी हाऊस की स्वयं मानिटरिग करने के साथ-साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कांजी हाउस के बिलों का भुगतान समय पर हो सके, ताकि वहां की व्यवस्थाओं को बनाने में दिक्कत न आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी खामी सामने आने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। महापौर के अनुसार गोशाला संचालक को खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि संचालन व्यवसायिक तौर पर नहीं सेवाभाव से किया जाए। उन्होंने बताया इस समय चार सौ पशुओं की व्यवस्था कांजी हाऊस में है, जिसमें साढे़ तीन सौ पशुओं को नगर निगम क्षेत्र से यहां पहुंचाया गया। इस मौके पर श्री कृष्णा धाम गोशाला संचालक आशु अरोड़ा, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी