चौथी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत

विजय पार्क स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर विवाहिता की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:12 AM (IST)
चौथी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत
चौथी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत

जागरण संवाददाता, देहरादून: विजय पार्क स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर विवाहिता की मौत हो गई। घटना के दौरान उसके दो दोस्त भी बिल्डिंग में मौजूद थे। वसंत विहार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान आरती पत्नी श्याम कन्नौजिया निवासी चुक्खूवाला के रूप में हुई। आरती पिछले पांच-छह महीने से पति से अलग अपने मायके श्रीदेव सुमन नगर में रह रही थी। यहां वह अपनी सात-आठ साल की बेटी को भी लेकर आ गई थी। आरती सहारनपुर चौक स्थित एक क्रॉकरी शॉप में नौकरी भी करती थी। जहां उसकी जान-पहचान दीपक चौहान उर्फ अभिषेक निवासी चंदननगर से हुई। दीपक भी क्रॉकरी शॉप में नौकरी करता था। शनिवार की देर शाम दीपक और आरती विक्रम पकड़ कर बल्लूपुर पहुंचे। बल्लूपुर में दीपक ने ठेके से शराब खरीद कर पी, जबकि आरती ने बीयर ली। यहां से दोनों ई-रिक्शा पकड़ कर रात करीब पौने 11 बजे श्रीदेव सुमननगर पहुंचे। यहां दीपक आरती को उसके मायके में छोड़ने गया था। आरती के माता-पिता ने जब दरवाजा खोला तो उसकी हालत देख कर बिफर पड़े। इससे नाराज होकर आरती दीपक के साथ लौट गई। इसके बाद दोनों टहलते हुए विजय पार्क में हरियाणा डेयरी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचे। दोनों बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चले गए। उस समय बिल्डिंग का चौकीदार सो रहा था। थोड़ी देर बाद आरती ने फिर से बीयर की मांग की तो दीपक ने लाने से मना कर दिया। इस पर क्रॉकरी शॉप में दो-ढाई महीने पहले ही काम पर आए दुर्गेश उर्फ सनी निवासी बलवीर रोड को आरती ने फोन किया और बीयर लेकर आने को कहा। दुर्गेश थोड़ी देर बाद बीयर लेकर आया और वह भी दोनों के पास पहुंच गया। पुलिस के अनुसार आरती ने बीयर पी। आरती के इस तरह से दुर्गेश को बुलाने पर दीपक को काफी बुरा लगा। उसने आरती और दुर्गेश पर खीझ उतारनी शुरू कर दी। आरोप है कि दीपक और दुर्गेश में आरती को लेकर काफी देर तक बहस हुई। इस बीच आरती ने कहा कि उसे न तो दीपक के साथ रहना है और न ही दुर्गेश के साथ। वह अपने पति के ही साथ रहेगी। दोनों यहां से चले जाएं। दीपक और दुर्गेश से पूछताछ में सामने आए घटनाक्रम के अनुसार इस दौरान आरती काफी नशे में थी और वह बिल्डिंग से नीचे उतरते समय अंधेरा होने की वजह से सीढ़ी और लिफ्ट के लिए बने होल को देख नहीं पाई और सीधा उसमें गिर गई। सीधा नीचे गिरने से आरती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए दोनों

दीपक और दुर्गेश दोनों भागने में कामयाब हो जाते। दरअसल, शनिवार की रात करीब 12 बजे वसंत विहार पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। विजय पार्क में निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे लाल रंग की बाइक खड़ी देख टीम को कुछ अटपटा लगा। पुलिस ने हूटर बजाते हुए आवाज लगाई कि यह बाइक किसकी है। इस बीच बिल्डिंग के चौकीदार की नींद खुली तो वह पुलिस के पास आया। पुलिस चौकीदार को लेकर बिल्डिंग की छत पर गई। इस दौरान दीपक और दुर्गेश अंधेरे में कहीं दुबक गए। टार्च की रोशनी में पुलिस ने जब बिल्डिंग का कोना-कोना छाना तो लिफ्ट के होल में एक युवती गिरी दिखाई। पुलिस नीचे उतरकर युवती के पास पहुंची तो देखा कि वह ईटों पर गिरी है, उसके सिर से खून बह रहा था। टीम ने थाने को सूचना दी, जिसके बाद और फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी गाड़ी से आरती को दून मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बिल्डिंग को फिर से सर्च किया तो वहां कोने में दुबककर बैठे दीपक और दुर्गेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। धक्का दिया गया या खुद गिरी आरती

पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरती लिफ्ट के होल में खुद गिरी या उसे दीपक और दुर्गेश या दोनों में से किसी एक ने धक्का दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों से घंटों पूछताछ की गई है, लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। आरती के पिता मदन लाल ठाकुर की तहरीर पर दीपक और दुर्गेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण में दीपक और दुर्गेश के नशे में होने की पुष्टि हो गई है। वहीं आरती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बिल्डिंग में अक्सर आते रहते थे तीनों

पुलिस ने बिल्डिंग के चौकीदार से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दीपक और आरती पिछले कई हफ्ते से बिल्डिंग में आते-जाते थे। कुछ दिनों से दुर्गेश भी आने लगा था। पूछताछ में सामने आया कि इसके लिए चौकीदार को दीपक और दुर्गेश कुछ रुपये भी दिया करते थे। महिला हेल्पलाइन में चल रहा मामला

आरती और उसके पति श्याम कन्नौजिया के दांपत्य जीवन में कुछ महीनों से खटास आने लगी थी। आरती ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन में शिकायत दे रखी थी, जिस पर हेल्पलाइन में दोनों की काउंसलिंग भी चल रही थी। तलाक दे शादी का बना रहे थे दबाव

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि दीपक आरती पर पति को तलाक देकर शादी करने का दबाव बना रहा था। लेकिन आरती इसके लिए राजी नहीं थी। जबकि इधर कुछ दिनों से आरती दुर्गेश के करीब आने लगी थी। दीपक को यह बात अखरने लगी थी। घटना के सभी पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है। दीपक और दुर्गेश से पूछताछ के बाद आरती के मायके पक्ष और उसके पति के भी बयान लिए गए हैं। आरती के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अरुण मोहन जोशी, एसएसपी

chat bot
आपका साथी