आइसलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कुहू-रोहन की जोड़ी

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय महिला शटलर कुहू गर्ग व रोहन कपूर की जोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 03:00 AM (IST)
आइसलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कुहू-रोहन की जोड़ी
आइसलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कुहू-रोहन की जोड़ी

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय महिला शटलर कुहू गर्ग व रोहन कपूर की जोड़ी ने आइसलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल वर्ग में स्पेन की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी है। सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ कुहू-रोहन की जोड़ी ने पद भी पक्का कर लिया है। इसी के साथ कुहू ने लगातार दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक कब्जाया है।

आइसलैंड में 25 से 28 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय सीरीज के अंतर्गत आइसलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड की कुहू गर्ग व दिल्ली के रोहन कपूर की जोड़ी कर रही है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची कूहू गर्ग-रोहन कपूर की जोड़ी की शनिवार को स्पेन के जैवियर सुआरेज-ऐलेना फर्नाडीज की जोड़ी से सेमीफाइनल के लिए भिड़ंत हुई। मैच में कुहू-रोहन की जोड़ी ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए स्पेन की प्रतिद्वंदी टीम को 21-8 व 21-6 के बड़े अंतराल से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ कुहू-रोहन की जोड़ी का कास्य पदक भी पक्का हो गया। इससे पूर्व कुहू-रोहन की जोड़ी ने स्वीडन में हुई स्वीडिश ओपन बैडमिंटन के मिश्रित युगल वर्ग में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं। यहां भी उनके नाम कांस्य पदक रहा था। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुहू का इस साल का यह दूसरा पदक होगा। उम्मीद है कि भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल की बाधा पार कर फाइनल में प्रवेश करेगी।

chat bot
आपका साथी