जूनियर नेशनल फेंसिंग में केरल ने जीता गोल्ड मेडल

26वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुकाबले में केरल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड झटका।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 02:43 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 02:43 PM (IST)
जूनियर नेशनल फेंसिंग में केरल ने जीता गोल्ड मेडल
जूनियर नेशनल फेंसिंग में केरल ने जीता गोल्ड मेडल

रुद्रपुर, जेएनएन। 26वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुकाबले में केरल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड झटका। वहीं पंजाब को सिल्वर, महाराष्ट्र व जम्मू कश्मीर को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

तीसरे दिन फेंसिंग प्रतियोगिता में छह सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। इसमें सुबह पहला सेमीफाइनल पंजाब व जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया। इसमें पंजाब ने बेहतरीन तलवारबाजी का प्रदर्शन कर 45-29 से प्रतियोगिता अपने नाम की। दूसरे सेमीफाइनल में केरल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को 45-38 से मात दी। 

तीसरा मुकाबले में भी केरल विनर रहा। पंजाब के साथ हुए फाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल ने उसे 45-42 से कड़ी टक्कर दी। परिणाम में केरल को गोल्ड, पंजाब को सिल्वर व महाराष्ट्र व जम्मू कश्मीर को कांस्य मिला। प्रतियोगिता में गोल्ड झटकने वाली केरल की खिलाड़ियों में पीके गायत्री, सी सोनिमा, वी सन्नी काला, डी निथ्या शामिल रहीं।

पंजाब की तरफ से सिल्वर जीतने वाली टीम में जसमीन कौर, हुसनप्रीत कौर, जगमीत कौर, गुरकीरत कौर रहीं। कांस्य विजेता महाराष्ट्र की टीम में विद्यानी उमाठे, कशिश भराड़, श्रुति जोशी, वैभवी, और जम्मू कश्मीर से कृतार्थी कोटवाल, जसप्रीत कौर, श्रेया गुप्ता व रिसिका खजूरिया शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हब और शिवा एकेडमी अपने मुकाबले जीत अगले दौर में पहुंचे

यह भी पढ़ें: फुटबाल में यंग ब्वॉयज को हराकर आरएसए ने किया क्वालीफाई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 181 रनों से हराया

chat bot
आपका साथी