युवाओं को बुला रही भारतीय सेना, कई पदों पर होगी भर्ती

आप भी अगर देश सेवा की भावना रखते हैं और सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय सेना ने अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 06:00 AM (IST)
युवाओं को बुला रही भारतीय सेना, कई पदों पर होगी भर्ती
युवाओं को बुला रही भारतीय सेना, कई पदों पर होगी भर्ती

देहरादून, [जेएनएन]: आप भी अगर देश सेवा की भावना रखते हैं और सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए है। कॅरियर के एक बेहतरीन विकल्प के साथ ही आपकी सैन्य वर्दी की ललक पूरी हो सकती है। भारतीय सेना ने अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आप आवेदन आवेदन कर सकते हैं।

आर्मी एजुकेशन कॉप्रस: 12 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 14 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को पीजी होना आवश्यक है। इसके लिए 23 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

टेक्नीकल ग्रेजुएट्स कोर्स: इस कोर्स के माध्यम से 40 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदक की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन 14 जून तक किए जा सकते हैं।

टेक्नीकल एंट्री स्कीम: इस कोर्स के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 70 फीसदी अंकों के साथ पीसीएम में 12वीं पास होना आवश्यक है। इस पद के लिए 19.5 साल तक के उम्मीदवार 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सीमा पर इस दूरबीन से रात में भी दिखाई देंगे दुश्‍मन, जानिए

यह भी पढ़ें: रुस्तम ड्रोन छुड़ाएगा दुश्मन के छक्के, मारक क्षमता हुई अचूक

chat bot
आपका साथी