किटी के लाखों रुपये लेकर ज्वेलर्स दंपती फरार, पीड़ितों का थाने पर हंगामा Dehradun News

प्रेमनगर के ज्वेलर्स दंपती पर किटी के लाखों रुपये डकार कर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने प्रेमनगर थाने पर हंगामा किया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 01:35 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 01:35 PM (IST)
किटी के लाखों रुपये लेकर ज्वेलर्स दंपती फरार, पीड़ितों का थाने पर हंगामा Dehradun News
किटी के लाखों रुपये लेकर ज्वेलर्स दंपती फरार, पीड़ितों का थाने पर हंगामा Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर के ज्वेलर्स दंपती पर किटी के लाखों रुपये डकार कर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने प्रेमनगर थाने पर हंगामा किया। दंपती ने मंगलवार को दिन में सभी को रकम लौटाने की बात कही थी, लेकिन जब लोग वहां पहुंचे तो दुकान और उसके घर पर ताले लटके मिले। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

मामले में रिटायर्ड सूबेदार मेजर सतीश चंद्र ने बालाजी ज्वेलर्स दंपती के खिलाफ प्रेमनगर थाने को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि ज्वेलर्स इलाके में काफी समय से किटी का धंधा करता चला आ रहा है। उसकी बातों में आकर उन्होंने उसके यहां तीन कमेटियां डाली थीं। 

बताया कि सभी कमेटी काफी दिन पहले ही पूरी हो चुकी हैं, लेकिन रकम लौटाने में टालमटोल करता रहा। स्थानीय लोगों ने जब उस पर दबाव बनाया तो उसने कहा कि वह मंगलवार को सभी के पैसे लौटा देगा। मंगलवार को दिन में ग्यारह बजे सभी को दुकान पर आने को कहा। जब लोग उसकी दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद थी। उसे फोन करने की कोशिश की तो फोन भी बंद मिला।

यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे 50 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

इस पर लोगों का हुजूम उसके घर पहुंचा तो घर पर भी ताले लटक रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार तो यहां से सामान समेट कर जा चुका है। यह सुन कर लोगों के होश उड़ गए और सभी प्रेमनगर थाने पहुंच गए। यहां ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर रकम लौटाने के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी। एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। दंपती की लोकेशन भी ट्रेस कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: किटी संचालिका ने आधा दर्जन महिलाओं के 19 लाख हड़पे Dehradun News

chat bot
आपका साथी