जयंतिका, दिव्यांशी और सोहेल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे

बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में जयंतिका रौतेला, दिव्यांशी व पुरुष ओपन डबल्स में अमन व आशीष और अंडर-19 में सोहेल ने फाइनल में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 01:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 08:57 AM (IST)
जयंतिका, दिव्यांशी और सोहेल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे
जयंतिका, दिव्यांशी और सोहेल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे

देहरादून, [जेएनएन]: एचसी विरमानी बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में जयंतिका रौतेला, दिव्यांशी व पुरुष ओपन डबल्स में अमन व आशीष और अंडर-19 सिंगल्स में सोहेल ने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हॉल में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-17 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जयंतिका रौतेला ने विदिका पंवार को 21-19 से और दिव्यांशी राजवर ने समृद्धि तिवारी को 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

पुरुष ओपन डबल्स में अमन व आशीष की जोड़ी ने संजय व सौरभ की जोड़ी को 21-18 से हराया। वहीं अंडर-19 सिंगल्स में सोहेल ने अक्षत नेगी को 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

अंडर-10 बालक वर्ग के सिंगल्स में वेदांश नेगी ने श्रेष्ठ को 21-13 से, श्रेयस राणा ने ओम को 21-14 से और रूद्रांस ने यशोवन को 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

यह भी पढ़ें: डीएवी और एपीएस ने जीते इंडोर कबड्डी के मुकाबले

यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल और केवी आइएमए ने जीते फुटबाल के मुकाबले

यह भी पढ़ें: इंडियन पब्लिक स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को हराकर जीता फुटबाल का खिताब

chat bot
आपका साथी