आइटीएम और दून टाइगर ऐकेडमी ने जीते अपने क्रिकेट मुकाबले

नजर खान मेमोरियल यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आइटीएम ने रोमांचक मुकाबले में देहरा कंबाइंड क्रिकेट ऐकेडमी को और दून टाईगर ने रामराज क्रिकेट ऐकेडमी को पांच विकेट से हराया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 02:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 09:14 PM (IST)
आइटीएम और दून टाइगर ऐकेडमी ने जीते अपने क्रिकेट मुकाबले
आइटीएम और दून टाइगर ऐकेडमी ने जीते अपने क्रिकेट मुकाबले

देहरादून, [जेएनएन]: छठे नजर खान मेमोरियल यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आइटीएम ने रोमांचक मुकाबले में देहरा कंबाइंड क्रिकेट ऐकेडमी को एक विकेट से शिकस्त दी। एक अन्य मैच में दून टाईगर ने रामराज क्रिकेट ऐकेडमी को पांच विकेट से हराया। 

रेंजर्स ग्राउंड में देहरा कंबाइंड क्रिकेट एकेडमी और आइटीएम का मैच हुआ। देहरा कंबाइंड ने पहले खेलते हुए विशाल डंगवाल(31), सृष्टि (31), चांद बाबू (21), रोहित (14) व अक्षित मियां (10) की बदौलत 26.4 ओवर में सभी विकेट गवाकर 145 रन बनाए। आइटीएम के लिए संयम अरोड़ा ने चार, रोहित सिंह ने तीन व अनुराग रावत ने दो विकेट झटके। 

146 रन के लक्ष्य को आइटीएम ने संयम अरोड़ा (25), आशीर्वाद रयाल (63) व रोहित सिंह (नाबाद 17) की मदद से नौ विकेट गवाकर 33 ओवर में जीत हासिल की। देहरा कंबाइंड क्रिकेट ऐकेडमी के राहुल व हरजीत सिंह ने तीन-तीन और रोहित डंगवाल ने दो विकेट चटकाए। 

उधर, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में दून टाइगर व रामराज क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मैच खेला गया। रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हितेश (59), सौरव (18), अनुज (30), जतिन (20) व दक्षांत (नाबाद 13) की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट गवाकर 159 रन बनाए। 

दून टाइगर के लिए रोहित ने चार व शिवम ने दो विकेट झटके। जवाब में दून टाइगर ने विजय (23), अभय (46), रोहित नेगी (29), विपिन (नाबाद 21) व रोहित कुमार (19) की बदौलत निर्धारित लक्ष्य को 20 ओवर में पांच विकेट गवाकर हासिल कर लिया। रामराज क्रिकेट ऐकेडमी के राजेश ने दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: आदिश ने गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सोनिया का जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन

यह भी पढ़ें: दून के सौरभ पांडे बने एकल बैडमिंटन चैंपियन

chat bot
आपका साथी