अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताओं के लिए औली हुआ तैयार, पढ़ि‍ए पूरी खबर

औली एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार है। अब जल्द ही फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (एफआइएस) द्वारा इसका सर्वे किया जाना है।

By Edited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:10 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताओं के लिए औली हुआ तैयार, पढ़ि‍ए पूरी खबर
अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताओं के लिए औली हुआ तैयार, पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला औली एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार है। अब जल्द ही फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (एफआइएस) द्वारा इसका सर्वे किया जाना है। इसके लिए सरकार के अनुरोध पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आइओए) ने भी एफआइएस को औली की ढलानों (स्लोप) का निरीक्षण कर इसे अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग के लिए स्वीकृति देने के लिएपत्र लिखा है। 

 उत्तराखंड के औली की स्लोप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का माना जाता है। यहां वर्ष 2011 में सैफ विंटर गेम्स भी हो चुके हैं। बीते वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा यहां एफआइएस रेस कराया जाना प्रस्तावित  था। इसके लिए बाकायदा प्रदेश सरकार के पास तिथि भी आ चुकी थी लेकिन ऐन वक्त पर मौसम ने पर्यटन विभाग का साथ नहीं दिया। बेहद कम बर्फबारी के बीच पर्यटन विभाग ने कृत्रिम बर्फ बनाने के तमाम प्रयास भी किए लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। मशीनों को बर्फ बनाने के लिए उचित तापमान नहीं मिला। इस कारण यहां इतनी बर्फ नहीं बन पाई कि रेस हो सके। इसके चलते उत्तराखंड को इसकी मेजबानी से हाथ धोना पड़ा। इस वर्ष औली में अच्छी बर्फबारी हुई,  लेकिन विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं था। 

अब एफआइएस द्वारा औली की ढलान को मानकों के अनुरूप पाए जाने की स्वीकृति देने का समय समाप्त होने को है। नवंबर से पहले पर्यटन विभाग ने इसे फिर से इस समय को नए सिरे से आगे बढ़ाना है। इसके लिए एफआइएस की टीम को औली आकर नए सिरे से इसका निरीक्षण करना है। यह निरीक्षण तभी हो सकता है जब आइओए इसके लिए अनुरोध करे। अब आइओए द्वारा इसके लिए बीते सप्ताह एक पत्र एफआइएस को भेजा गया है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही एफआइएस की टीम यहां आकर निरीक्षण कर सकेगी। 

यह भी पढ़ें: औली में नेशनल विंटर गेम्स ओएयू की होगी असल परीक्षा, पढ़ि‍ए पूरी खबर

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर का कहना है कि विभाग इस वर्ष एफआइएस रेस के लिए तैयार है। उम्मीद है कि जल्द ही एफआइएस की टीम यहां आकर इसे स्वीकृति दे देगी। 

यह भी पढ़ें: इस बार स्कीइंग की मान्यता खो सकता है औली, जानिए वजह

chat bot
आपका साथी