विश्व कप साइकिल पोलो में जीती भारतीय टीम Dehradun News

अर्जेंटीना में आयोजित साइकिल पोलो विश्व कप भारतीय टीम ने अपने नाम किया। टीम में अहम भूमिका निभाने वाले मेंटर दीपक अहलूवालिया आरआइएमसी में ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात हैं।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 12:41 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 12:41 PM (IST)
विश्व कप साइकिल पोलो में जीती भारतीय टीम Dehradun News
विश्व कप साइकिल पोलो में जीती भारतीय टीम Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। अर्जेंटीना में आयोजित साइकिल पोलो विश्व कप भारतीय टीम ने अपने नाम किया। टीम में अहम भूमिका निभाने वाले मेंटर दीपक अहलूवालिया आरआइएमसी में ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात हैं। उनकी इस सफलता पर आरआइएमसी में भी खुशी का माहौल है। 

अर्जेंटीना में बीते एक हफ्ते से भारतीय टीम प्रतियोगिता में खेल रही थी। जिसमें भारतीय टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्व कप पर कब्जा किया। आरआइएमसी के कमांडेंट कर्नल विवेक शर्मा ने बताया कि टीम के मेंटर दीपक अहलूवालिया आरआइएमसी संकाय के सदस्य और भारतीय साइकिल पोलो फेडरेशन के महासचिव भी हैं। 

उन्होंने बताया कि दीपक की मेंटरशिप में भारतीय टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्व कप पर कब्जा किया। साथ ही कैडेटों को भी आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। कर्नल विवेक समेत पूरे आरआइएमसी ने भारतीय टीम को इस सफलता पर बधाई दी। 

सिटी यंग्स फुटबॉल के सेमीफाइनल में

चौथे अमर बहादुर गुरुंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में सिटी यंग्स ने 16 गढ़वाल राइफल्स को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। गढ़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में सिटी यंग्स व 16 गढ़वाल राइफल्स के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।

यह भी पढ़ें: अधोईवाला और आक्रांता एफसी अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचे

शुरुआत से ही दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के बाद सिटी यंग्स ने तेज खेल दिखाया। 50वें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड जिग्मे ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 53वें मिनट में अर्पण ने गोल दागकर सिटी यंग्स को 2-0 से जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभः 100 मीटर दौड़ में सहवाज और रीतिका अव्वल Dehradun News

chat bot
आपका साथी