क्रिकेटः हरिद्वार और नैनीताल जोन की शानदार जीत

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरिद्वार जोन और नैनीताल जोन ने अपने मुकाबले जीतकर पूरे अंक हासिल किए।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 11:55 AM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 01:53 PM (IST)
क्रिकेटः हरिद्वार और नैनीताल जोन की शानदार जीत
क्रिकेटः हरिद्वार और नैनीताल जोन की शानदार जीत

देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरिद्वार जोन ने देहरादून को तीन विकेट से हराया। दूसरे मैच में नैनीताल जोन ने ऊधमसिंह नगर जोन को 171 रन से करारी शिकस्त दी। 

दून एकेडमी ग्राउंड में देहरादून व हरिद्वार जोन के बीच मैच खेला गया। देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन धूलिया (11), पारस नौला (21), प्रशांत चौहान (38) व सर्वनाम गौतम (29) की बदौलत 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: डीएफए और विल्स यूथ क्लब फुटबाल के सेमीफाइनल में

हरिद्वार के लिए सौरभ राम, साहिल रावत व आदित्य नेगी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में हरिद्वार जोन ने कुशाग्र बहुगुणा के अर्द्धशतक (61), मानव सिंधू (42) व शुभम पंवार (14) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 39.5 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। देहरादून के लिए सर्वनाम गौतम व प्रशांत चौहान ने दो-दो और ऋषभ सचान ने एक विकेट हासिल किया। 

यह भी पढ़ें: सचिवालय, शिक्षा विभाग और पेयजल निगम ने जीते क्रिकेट मुकाबले

उधर, डीजीआइटी श्यामपुर ऋषिकेश के मैदान में नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जोन के बीच मैच खेला गया। नैनीताल ने पहले खेलते हुए प्रतीक पांडे (82) व राकेश लटवाल (58) के अर्द्धशतक, देवेश जोशी (49), गोविंदा जिंदल (13), मानस मेहरा (33) व दिव्यांश सोनकर (15) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 305 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: अमन ने दिलाई ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को शानदार जीत 

ऊधमसिंह नगर जोन के रोहित राणा ने तीन व प्रियांशु जोशी ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊधमसिंह नगर की टीम 35.3 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। हिमांशु पांडे (33), विशाल कोहली (14), युवराज सिंह (27), वेदांश सिंह (15) व रोहित राणा (10) ने सर्वाधिक योगदान दिया। नैनीताल के लिए मोनीश खान, वंश तिवारी व अंकित चौहान ने तीन-तीन विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: आतिफ क्रिकेट एकेडमी और ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने जीते मैच

chat bot
आपका साथी